Advertisement Carousel

5 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश में SIR की समयसीमा बढ़ी : MP-छत्तीसगढ़ में 18, UP में 26 दिसंबर तक फॉर्म भर सकेंगे, पहले अंतिम तिथि 11 दिसंबर थी

Business concept.


रायपुर/नई दिल्ली।
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के Special Intensive Revision (SIR) कार्यक्रम की समयसीमा बढ़ाकर करोड़ों मतदाताओं को राहत दी है। पहले अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2025 निर्धारित थी, लेकिन अब इसे 6 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में बढ़ा दिया गया है। आयोग ने यह निर्णय बड़ी संख्या में आए आवेदनों और क्षेत्रीय स्थितियों को देखते हुए लिया है।


किन राज्यों में समयसीमा बढ़ाई गई?
चुनाव आयोग ने जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में SIR की नई तारीख बढ़ाई है, वे इस प्रकार हैं—


मध्य प्रदेश – 18 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ – 18 दिसंबर 2025
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह – 18 दिसंबर 2025
उत्तर प्रदेश – 26 दिसंबर 2025
तमिलनाडु – 14 दिसंबर 2025
गुजरात – 14 दिसंबर 2025


नई समयसीमा लागू होने के बाद अब इन राज्यों में नागरिक Form-6, Form-7, Form-8 सहित सभी सुधार और नए मतदाता पंजीकरण कार्य कर सकेंगे।


क्यों बढ़ानी पड़ी समयसीमा


चुनाव आयोग को SIR अवधि में भारी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। कई जिलों में त्योहारों और स्थानीय प्रशासनिक गतिविधियों के कारण मतदाताओं की भीड़ बढ़ी, जिसके चलते आयोग ने समय बढ़ाने का फैसला लिया। आयोग का कहना है कि हर पात्र नागरिक को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने और गलतियों को सुधारने का पर्याप्त अवसर मिलना चाहिए।


जानें SIR क्या है


Special Intensive Revision (SIR) वह प्रक्रिया है जिसमें चुनाव आयोग मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण करता है। इस दौरान लोग नया नाम जुड़वा सकते हैं, गलत जानकारी सुधार सकते हैं, पते में बदलाव कर सकते हैं, मृत या डुप्लीकेट नाम हटवा सकते हैं। यह प्रक्रिया आगामी चुनावों की तैयारी का महत्वपूर्ण हिस्सा है।


समझें कैसे करें आवेदन


ऑनलाइन – NVSP पोर्टल और Voter Helpline App
ऑफलाइन – बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के माध्यम से
विशेष कैम्प दिवस – स्थानीय निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी तिथियों पर


चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बढ़ी हुई समयसीमा का लाभ उठाएं और समय पर अपने दस्तावेज़ जमा कर सही जानकारी मतदाता सूची में सुनिश्चित करें। आयोग ने राज्यों को निर्देश दिया है कि सभी BLO और निर्वाचन अधिकारी इस दौरान अतिरिक्त सतर्कता और तत्परता के साथ कार्य करें।

error: Content is protected !!