ड्रग्स पर सख़्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुणदेव गौतम ने मंगलवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में अचानक आपात बैठक बुलाकर सबको चौंका दिया। बिना किसी पूर्व सूचना के डीजीपी सीधे कंट्रोल रूम पहुंचे। उनके पहुंचते ही रायपुर जिले के सभी सीएसपी और एएसपी को तत्काल उपस्थित होने के निर्देश जारी किए गए, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों में हलचल मच गई।
कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली का बारीकी से निरीक्षण
डीजीपी गौतम ने अचानक हुए इस भ्रमण के दौरान कंट्रोल रूम के सभी सेक्शन का निरीक्षण किया। डायल-112 की कार्यशैली, रिस्पांस टाइम, कॉल रिकॉर्डिंग सिस्टम, नाइट पेट्रोलिंग की मॉनिटरिंग और तकनीकी इकाईयों के संचालन को जांचते हुए उन्होंने अधिकारियों से कई सवाल पूछे।
उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम किसी भी जिले की कानून-व्यवस्था की रीढ़ होता है, इसलिए उसकी कार्यप्रणाली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
निरीक्षण के तुरंत बाद डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद्र सिंह और रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा भी उपस्थित रहे। इस दौरान जिले की कानून-व्यवस्था, लंबित मामलों, गंभीर अपराधों की निगरानी, और पेंडिंग केस निपटान की समीक्षा की गई।
डीजीपी ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित प्रकरणों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
ड्रग्स के खिलाफ अभियान प्राथमिकता—डीजीपी
मीडिया से चर्चा करते हुए डीजीपी गौतम ने बताया कि रायपुर पुलिस ने इस वर्ष उत्कृष्ट काम किया है। उन्होंने साफ किया कि विभाग की सबसे बड़ी प्राथमिकता अभी भी ड्रग्स के खिलाफ चल रहा अभियान है।
डीजीपी ने कहा— “ड्रग्स के कारोबार पर नकेल कसने में रायपुर पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस दिशा में कार्रवाई और तेज होगी।”
तेजी व जिम्मेदारी का संदेश
बैठक में त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ाने और फील्ड अधिकारियों की जिम्मेदारियों पर विशेष चर्चा हुई।
डीजीपी ने बेहतर काम करने वाले अधिकारियों की सराहना की, जबकि जहां कमियां मिलीं, उन्हें तत्काल सुधारने को कहा।
अचानक बैठक को सख्त संदेश माना जा रहा
डीजीपी की इस बिना पूर्व सूचना वाली बैठक को पुलिस महकमे में एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। इसे लेकर माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पुलिस कार्यशैली को लेकर उच्च स्तर पर और कड़ाई देखने को मिल सकती है।
रायपुर पुलिस के लिए यह बैठक नए सिरे से तेजी, जवाबदेही और चौकन्नेपन का निर्देश लेकर आई है।
