Advertisement Carousel

DSP केस के आरोपी दीपक टंडन का पुराना वीडियो वायरल, अपने ही होटल में नंगा कर पीटा गया था

Oplus_16908288


कोरबा/रायपुर। डीएसपी कल्पना वर्मा और होटल कारोबारी दीपक टंडन से जुड़े बहुचर्चित मामले में रोज नए-नए चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब एक पुराना लेकिन बेहद शर्मनाक और सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी है।


वायरल वीडियो और तस्वीरों में दीपक टंडन को कुछ लोग नंगा कर बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना कई साल पुरानी है, लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद टंडन की कथित ठगी और दबंगई की परतें एक-एक कर खुलती जा रही हैं।


लाखों की ठगी का आरोप, पैसा मांगने पर बिगड़ा विवाद
दीपक टंडन को जानने वालों के अनुसार, जिन लोगों ने उसकी पिटाई की थी, वे खुद को ठगी का शिकार बता रहे थे। आरोप है कि टंडन ने किसी को जमीन दिलाने, तो किसी को कोयला कारोबार में भारी मुनाफे का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठ लिए। जब पीड़ित अपना पैसा वापस मांगने पहुंचे, तो टंडन ने कथित तौर पर गाली-गलौच और बदसलूकी शुरू कर दी।


पहले मेहमाननवाजी, फिर उतार दिए कपड़े
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना दीपक टंडन के ही होटल ‘वेलकम श्री’ में हुई। पहले तो पीड़ितों की खातिरदारी की गई, लेकिन जैसे ही पैसे की बात छिड़ी, माहौल बिगड़ गया। गुस्साए लोगों ने टंडन को उसके ही होटल में नंगा कर जमकर पीटा। वायरल तस्वीरों में यह दृश्य साफ नजर आ रहा है।


पुराना वीडियो, लेकिन सवाल बेहद गंभीर
हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन इसके सामने आने के बाद कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं—


क्या दीपक टंडन लंबे समय से ठगी के मामलों में शामिल रहा है?
क्या रसूख और पहुंच के चलते उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी?
और क्या अब डीएसपी केस के बाद उसकी पुरानी करतूतें उजागर हो रही हैं?


फिलहाल वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसने टंडन से जुड़े मामलों को और विस्फोटक बना दिया है। पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर भी अब सवाल उठने लगे हैं।

error: Content is protected !!