रायपुर। कलिंगा विश्वविद्यालय परिसर में दो दिन पहले हुई नाइजीरिया के छात्र सेम की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मंदिर हसौद थाना पुलिस ने इस प्रकरण में साउथ सूडान के तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना वाले दिन कॉलेज की एक छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि छेड़छाड़ के बाद विवाद बढ़ा और मृतक सेम को आरोपियों ने दौड़ाया, इसी दौरान वह छत से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद से विश्वविद्यालय परिसर और विदेशी छात्रों के बीच तनाव का माहौल था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और घटना की पूरी कड़ी जोड़ने में जुटी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि घटना के समय अन्य लोग शामिल थे या नहीं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की धाराएं तय की जाएंगी। मामले की जांच जारी है।
