Advertisement Carousel

जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया तो नपेंगे अधिकारी, 5 दिन में दें समाधान : राजेश मूणत


रायपुर।
रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा को लेकर पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। लगातार तीसरे दिन सुबह 8 बजे से वे अपने विधानसभा क्षेत्र के निरीक्षण पर निकले। सोमवार को उन्होंने सरोना और चंदनडीह क्षेत्र का तूफानी दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम महापौर मीनल चौबे, आयुक्त विश्वदीप, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
खारून नदी के प्रदूषण पर भड़के मूणत
चंदनडीह में करीब 80 करोड़ रुपये की लागत से बने एसटीपी प्लांट के निरीक्षण के दौरान विधायक मूणत उस समय नाराज हो गए, जब यह सामने आया कि चिंगरी नाला का गंदा और बदबूदार पानी सीधे खारून नदी में गिर रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा,
“करोड़ों की लागत से एसटीपी प्लांट बनाने का क्या औचित्य है, जब गंदा नाले का पानी सीधे नदी में मिल रहा है? आपकी अदूरदर्शिता का खामियाजा जनता क्यों भुगते?”


विधायक ने अधिकारियों को 5 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चिंगरी नाले के पानी के शुद्धिकरण के लिए तत्काल ठोस कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर वे स्वयं मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से राशि स्वीकृत कराएंगे। साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा करने की चेतावनी दी।


सरोना को मिलेगी बड़ी सौगात
अमृत मिशन 2.0 के तहत भारत सरकार से स्वीकृत 9 करोड़ रुपये की राशि से बनने वाले भव्य उद्यान के लिए विधायक मूणत ने सरोना स्थित शीतला मंदिर के पीछे की रिक्त भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही राजस्व अधिकारियों और पटवारी को सीमांकन कर लेआउट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।


इसके साथ ही सरोना बस्ती में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए चंदनडीह से सरोना होते हुए महादेव घाट तक नए बायपास रोड के निर्माण के लिए बजट प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए।


ट्रेंचिंग ग्राउंड की सफाई का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आयुक्त को कहा कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव की घोषणा के अनुरूप तय समय-सीमा में कार्य पूरा किया जाए।


विधायक राजेश मूणत का बयान
“मेरा संकल्प ‘स्वच्छ और स्वस्थ पश्चिम’ है। नगर निगम की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह जनता को शुद्ध पेयजल और प्रदूषण मुक्त वातावरण दे। यदि अधिकारियों की लापरवाही से खारून नदी प्रदूषित होती है या जनता के स्वास्थ्य पर संकट आता है, तो मैं चुप नहीं बैठूंगा। विकास कार्यों में अदूरदर्शिता और सरकारी धन का दुरुपयोग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”


निरीक्षण के दौरान उपस्थित
महापौर मीनल चौबे, आयुक्त विश्वदीप, जोन अधिकारी, योजना शाखा के अधिकारी, भू-राजस्व निरीक्षक, पटवारी, लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अभियंता एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!