रायपुर, 16 जनवरी 2026।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को सुरक्षित, शुद्ध एवं सतत पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने नवा रायपुर अटल नगर स्थित संवाद ऑडिटोरियम में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि जल जीवन मिशन के तहत अब तक प्रदेश में 40 लाख 87 हजार से अधिक घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं, जिससे 32 लाख से अधिक घरों को नल से जल की सुविधा मिल रही है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 6,572 ग्रामों में शत-प्रतिशत नल कनेक्शन पूर्ण हो चुके हैं और 5,564 ग्रामों को ‘हर घर जल ग्राम’ घोषित किया गया है, जिनमें से 4,544 ग्राम प्रमाणित हैं। पिछले दो वर्षों में प्रमाणित ग्रामों की संख्या में 750 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
जल गुणवत्ता पर जोर देते हुए श्री साव ने बताया कि राज्य में 77 जल परीक्षण प्रयोगशालाएं संचालित हैं, जिनमें 47 एनएबीएल मान्यता प्राप्त हैं। शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु टोल फ्री नंबर 1800-233-0008 भी सक्रिय है।
उन्होंने कहा कि दोषपूर्ण कार्यों पर बीते दो वर्षों में 28 करोड़ 38 लाख रुपये से अधिक का अर्थदंड लगाया गया, 629 अनुबंध निरस्त किए गए तथा 11 फर्मों को ब्लैकलिस्ट किया गया है।
आगामी कार्ययोजना के तहत शेष लगभग 8 लाख घरेलू नल कनेक्शन, 21 हजार अधूरी योजनाओं को पूर्ण करने तथा सभी प्रगतिरत समूह जल प्रदाय योजनाओं को समयसीमा में पूरा करने को सरकार की प्राथमिकता बताया गया।
