Advertisement Carousel

प्रोजेक्ट शक्ति की शुरूआत और छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की पत्रकारों से चर्चा

रायपुर / छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने पत्रकारो से चर्चा करते हुये कहा कि ये संगठन का इन्टरनल मेंकेनिज है जिससे पूरे प्रदेश के कांग्रेसजन एक परिवार की तरह से एक नेटर्वक से जुड़ जाये। इसमें सुविधा ये है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से हमारा बूथ अध्यक्ष, पाराटोला के प्रभारी वो सीधे जुड़ सकेगे, वो सीधे उनसे संवाद कर सकते है और उनसे संदेश ले सकते है। राष्ट्रीय अध्यक्ष उपर से जो संदेश देना चाहेंगे वो एक सेंकड में नीचे तक पाराटोला अनुभाग प्रभारी तक पहुंच जायेगा। ये एक बड़ा कदम है और इससे पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत होगी, इससे हर तरह की संवाद की सुविधा प्रदेश कांग्रेस कमेटी और राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्राप्त होगी। ये इसी प्रक्रिया में निहीत है ये जहां भी है इसमें जो लोग भी लाॅगिंग करेंगे या मैसेज भेजेंगे वो शक्ति प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे। लेकिन फाइनल उसकी लिस्ट की स्क्रीनिंग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा की जायेगी। यह हमारे लोग है उनकी लिस्ट फाइनल की जायेंगी। ये तो आईटी का जमाना है हर चीज इसके माध्यम से पहुंचायी जा सकती है। उनके पास जो जहां ये मैसेज पहुंच रहे है वहां पर टोटल वोटर लिस्ट प्रदेश की है वो जानते है कि वहीं तय हो जायेगा ये इस बूथ के, इस जगह के, इस ब्लाक से पंजीकृत में है। उनका पंजीकरण पूरे सिस्टम में हो जायेगा और उसके हिसाब से जब भी कोई मैसेज करेगा तो यह भी पता लगेगा कि किस जिले से किस ब्लाक से किस बूथ से ये मैसेज आ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विधायको से बात करके प्रश्न का जवाब देते हुये छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने कहा कि वो जो भी बात करे वो जीतने भी लोकसभा के सदस्य है उनसे चुने हुये प्रधानमंत्री है लेकिन यहां विधायको से बात कर रहे है। अच्छा होता कि वो अपने सांसद साथियों से बात कर लेते जो सीधे-सीधे बगावत कर रहे है। जिसमें उदित राज जो दिल्ली के सांसद है, नगिना से डाॅ. यशंवत सिंह है, इटावा से अशोक घोरे है, सोनभद्र से छोटेलाल घरवार है और बहराईच उत्तर प्रदेश से सावित्री बाई फूले है। ये सब सांसद है। भाजपा के सांसद है और उनका आरोप है कि भाजपा के द्वारा, जो सरकार के द्वारा, मोदी जी के सरकार के द्वारा, पिछले चार साल में दलितो के लिये कुछ भी नहीं किया और उल्टा असुरक्षित बना दिया उनको जो सुरक्षा का कवच है उनसे वो भी छीनने का काम किया। तो प्रधानमंत्री जी अच्छा होता कि उनसे बात करते। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि विपक्ष अपनी बात कहती है देश के सामने और मीडिया के सामने और उसका प्रभाव पड़ता है और जनता के सामने ले जाते है कि इन्होंने ये वादे किये थे और ये वादे पूरे नहीं किये और जब हम आयेंगे सरकार में तो सब बात जो आश्वसन देंगे उनको पूरा करेंगे। किसानों का मुद्दा लेते है जैसे कि उन्होंने कहा ड़ेढ़ गुना लागत का, डेढ़ गुना एमएसफी फिक्स करेगा नहीं किया और जो कर्ज माफी करने के बारे में हमने हांलाकि कोई आश्वासन नहीं दिया था। लेकिन 73 हजार करोड़ रूपये का कर्ज माफ कर किसानों का कर दिया। तो हम जो आश्वसन देते है तो उसको पूरा करते है जनता को यकीन है और जहां तक मुद्दो को उठाने की बात है कि सारे-सारे मुद्दे कांग्रेस पार्टी के दमदारी के साथ में छत्तीसगढ़ में उठाये है और उसके परिणाम भी निकले है। निर्णय बदले है। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पत्रकारो से चर्चा करते हुये कहा कि मोदी सरकार और रमन सरकार बदले की भावना से काम कर रही है जो बिल्कुल गलत है। दुर्भाग्य की बात ये है कि देश के प्रधानमंत्री भाजपा के गलत काम कर रहे है और उसको उस दृष्टि से व्यापक दृष्टिकोण से काम करना चाहिये। केवल अपने दल के लोगो से बात कर रहे है। हम तो उनको प्रधानमंत्री समझते थे लेकिन वो भाजपा के प्रचार मंत्री निकले। जब हम पदयात्रा कर रहे थे विभिन्न समस्याओं को लेकर अभी बजट से आखिरी दिन अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस के नेता पद के लिये यात्रा कर रहे है और दूसरे दिन ही सौदान सिंह ने डंडा चलाया तो पता चला और मीडिया के माध्यम से पता चला की रमन सिंह ने घोषणा कि भाजपाई भी पदयात्रा करेंगे। पदयात्रा तो किये ही नहीं एसी गाड़ी से दूसरे गांव जाते रहे गांव में जाकर कुछ गली में घूम के अपना पसीना बहाते रहे। बहुत से लोग बीमार पड़ गये है। अब ये उपवास का अस्त्र है गांधी जी का अस्त्र है इस अस्त्र के माध्यम से जहां अपनी बात मनवाने में महात्मा गांधी जी सफल रहे वहीं अंग्रजो को भी भगाने में सफल रहे। इस अस्त्र का प्रयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने किया जो सामाजिक, भाईचारे है उसे आघात पहुंचाने का काम अभी 2 अप्रेल को देश भर में जो हिंसा की घटनायें घटी, उस से हुआ है और इसके लिये राहुल जी खुद राजघाट में बैठ कर उपवास रखे। प्रदेश मुख्यालय जिला मुख्यालय में उपवास किया है ये संदेश आपसी भाईचारा का देना का काम कांग्रेस हमेशा देश को एक जुट करने में लगा रहा और सफल रहा है और अब जब उपवास कर रहे है रमन सिंह जी अपना वेट कम करने के लिये कर रहे है तो हम जीतने भी बैठे से सब फीटनेस तो ठीक है लेकिन रमन सिंह जी को आज तक हमने पदयात्रा करते तो नहीं देखा बहुत से भाजपा के लोग पदयात्रा किये लेकिन रमन सिंह एक भी जगह पदयात्रा नहीं किया और उपवास करने की बात कर रहे है। वो खुद अपना वजन घटायें। नकल के लिये भी अकल की आवश्यकता होती है। आखिर संसद में यदि नीरव मोदी मोहुल चैकसी के मामलों में मोदी सरकार ने चर्चा करा ली होती आज भाजपा सांसदो को उपवास करने की जरूरत नहीं पड़ती।

error: Content is protected !!