Wednesday, April 2, 2025
Uncategorized भारी लाव लस्कर के साथ भाजपा से रेवा यादव...

भारी लाव लस्कर के साथ भाजपा से रेवा यादव और कांग्रेस के रामकृष्ण साहू ने भरा नामंकन

-

कोरिया / कुड़ेली क्षेत्र के रिक्त जिला पंचायत सदस्य पद चुनाव के लिए भाजपा से मंत्री प्रतिनिधी रेवा यादव और कांग्रेस के रामकृष्ण साहू ने आज भारी लाव लस्कर के साथ नामंकन भरा।

कोरिया जिला पंचायत से निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 कूड़ेली काफी हाई प्रोफाइल सीट माना जाता है। आज इस सीट के लिए भाजपा से मंत्री प्रतिनिधी रेवा यादव और कांग्रेस के रामकृष्ण साहू ने भारी लाव लस्कर के साथ नामंकन भरा। इस दौरान केबिनेट मंत्री भइयालाल राजवाड़े भी मौजूद रहे। बीते चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार नेत्री स्वर्गीय हेमलता पैकरा ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के अरुण कुमार साहू, पंकज पांडे, यवत सिंह को पटकनी दी थी। स्वर्गीय हेमलता पैकरा का निधन 28 जनवरी 2018 को होने की वजह से यह सीट खाली हो गई थी। वर्ष 2018 के अंत में छत्तीसगढ़ सरकार के विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए बैकुंठपुर के लिए इस चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा सकता है।

आज सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से रेवा यादव ने नमांकन भरा। आपको बता दे की रेवा यादव का प्रचार प्रसार क्षेत्र में काफी समय पूर्व से ही चल रहा है और अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले रेवा यादव का प्रचार प्रसार बूथ लेवल पर 24 ग्राम पंचायतों में जोर-शोर से आरंभ है। गांव-गांव में चौपाल व बैठक के माध्यम से विभिन्न समाज के लोगों को एक करने एवं अन्य माध्यमों से रेवा यादव का जनसम्पर्क इस वक्त अन्य प्रत्याशियों की तुलना में काफी आगे हैं। जिससे अन्य प्रत्याशी रेवा यादव के अपेक्षा काफी कमजोर नजर आ रहे हैं और वहीं जमीनी सर्वे के मुताबिक इस वक्त रेवा यादव की जीत तय मानी जा रही है। आज रेवा यादव की कुडेली से विशाल बाइक रैली और भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।

वही इसके बाद काफी कशमकश वह मशक्कत के बाद कांग्रेस ने नया दांव खेलते हुए साहू समाज से युवक कांग्रेस के रामकृष्ण साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है। रामकृष्ण साहू भांडी के रहने वाले हैं और युवक कांग्रेस में काफी सक्रिय हैं। उल्लेखनीय है कि जिस प्रकार साहू समाज और मंत्री जी के बीच कथित तौर पर बयान बाजी व गलतफहमी कि जो अफवाहें फैल रही थी और साहू समाज के नाराज होने की भी बात कही जा रही थी। इसलिए साहू समाज से प्रत्याशी चयन करना कांग्रेस के लिए किसी हद तक लाभ का सौदा हो सकता है। आज रामकृष्ण साहू विशाल बाइक रैली निकालकर कांग्रेस के साथियों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।

नामंकन के इस दौर में दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेताओं की शिरकत रही। भाजपाइयों में जिला अध्यक्ष भाजपा तीरथ गुप्ता, पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, नपा उपाध्यक्ष सुभास साहू,कृष बिहारी जायसवाल, विपिन बिहारी जायसवाल, अप्पू गुप्ता, घनश्याम साहू और कांग्रेस से जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, योगेश शुक्ला, वेदांती तिवारी, आशीष ठबरे, अजीत लकड़ा, अनील जायसवाल, साहेब सिंह काकू, मुख़्तार अहमद, अजय सिंह सहित सैकड़ों लोग इस नामांकन प्रकिया के साक्ष्य बने।

Latest news

महादेव बेटिंग एप मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर FIR दर्ज

रायपुर: महादेव बेटिंग एप घोटाले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के...

नारायणपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, माओवादियों की साजिश नाकाम

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली...

वक्फ बोर्ड भूमि घोटाले में मुख्य पीड़ित बने मुसलमान – हर्ष रंजन

द्वारा: हर्ष रंजन, वरिष्ठ पत्रकारदेश में सेना और रेलवे...

भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस: जिला एवं मंडल स्तर पर संयोजकों की नियुक्ति

बैकुण्ठपुर। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के सफल आयोजन के लिए प्रदेश...
- Advertisement -

होटल में जुआ खेलते 11 गिरफ्तार, 65,200 रुपये नकद जब्त

रायपुर। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम...

पुलिस रिमांड में ठगी के आरोपी की मौत, परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप

धमतरी। जिले में पुलिस रिमांड के दौरान एक ठगी के आरोपी की मौत...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!