Advertisement Carousel

जिला सत्र न्यायाधीश अशोक लुनिया ने किया जिम का उद्घाटन, कहा तंदुरुस्ती हजार नेमतों से बेहतर

रामानुजगंज से वसीम बारी / शहरवसियों के सेहत को बेहतर बनाने के लिए नगर पंचायत की मेहनत रंग ला रही है। शनिवार शाम मुख्यअतिथि के रूप मेे जिला सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार लुनिया के द्वारा जिम का उद्घाटन किया गया। श्री लुनिया ने कहा कि तंदुरुस्ती हजार नेमतों से बेहतर है। इसे संजोकर रखना सभी का नैतिक जिम्मेदारी बनता है।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि नगर के युवाओं के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि रमन भैया यहाँ एक जिम खुलना चाहिए। नौजवानों की मांग को मद्देनजर रखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इनकी मांग दुरूस्त हैं जिसे पूरा करना चाहिए जो आज आप लोगों के मौजूदगी में सम्पन्न होने जा रहा है। जिसमे टहलने के लिए वॉकर, सेटअप बेंच, एयर स्विंग, स्टेयर स्टेपर, लेग प्रेस, पुल अप समेत कई उपकरण लगाए गए है। खास बात यह है कि जिम नि:शुल्क है। ऐेसे में कोई भी यहां आकर कसरत कर सकता है। वहीं जिस कंपनी द्बारा उपकरण लगाए गए है। उसे पांच साल तक उपकरणों के रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी भी कंपनी की होगी। आगे औऱ भी विस्तार किया जायेगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि गांधी मैदान में व्यायाम के लिए महिलाओं को भी भवन के ऊपर का हिस्सा दे दिया गया है जिसमे महिलाएं व्यायाम करने प्रतिदिन जाती हैं।

नगरपंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती उषा गुप्ता ने पधारे अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है। नगर पंचायत क्षेत्र में जिम को खोला जाना क्षेत्र के लिए खुशी की बात है। इसके खुलने से नगर के लोग भी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे।

कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथियों में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार देवांगन, सीईओ जिला पंचायत बलरामपुर शिव अनन्त तायल, आईएएस एसडीएम विजय दयाराम के. सीएमओ विजय बहादुर सिंह, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर सीईओ एम.एस.मरकाम ने जिम से होने वाले स्वास्थ के प्रति अपने अपने विचार व्यक्त किय।

फिलहाल जिम खुलने से नगर के युवाओं में खुशी का माहौल है। इधर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार लुनिया ने फीता काटकर सभी विशिष्ट अतिथियों के साथ पंचमुखी घी का दीपक प्रज्वलित कर किया। उक्त जिम का संचालन नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में कोइरिटोला स्कूल के पास खोला गया हैं। उक्त कार्यक्रम में निर्वाचित एवं मनोनीत जनप्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में नगरवासियो एवं समाजसेवी संस्थान की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!