00 कोरिया जिले के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) है वचनबद्ध – संजीव अग्रवाल
कोरिया / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार और नगर निगम में काबिज काँग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि चिरीमिरी नगर निगम में सड़कों की हालत बहुत ही ख़स्ता है, हर तरफ रोड कम गड्ढे ही गड्ढे ज्यादा दिखते हैं तथा लोगों को 15 -15 दिन पानी के लिए तरसना पड़ता है, यही नहीं बिजली की आपूर्ति में भी बहुत सी ख़ामियाँ हैं।
राज्य शासन द्वारा एसईसीएल को 8 – 8 दिन में पानी की आपूर्ति होती है और उसके बाद एसईसीएल के द्वारा लोगों तक पानी पहुंचाया जाता है जबकि एसईसीएल राज्य शासन को 3 करोड रुपए साल का जल आपूर्ति के लिए भुगतान करता है इसके बावजूद राज्य शासन द्वारा आज तक लोगों के जीवन की जो प्राथमिक जरूरत है जल उसकी आपूर्ति करने में अक्षम है और प्रदेश के मुखिया अपनी पीठ थपथपाते हैं कि हमने चौतरफा विकास किया है। संजीव अग्रवाल ने स्वयं पूरे क्षेत्र का दौरा करने के बाद जनता की व्यथा को समझते हुए प्रशासन और निगम की जानबूझकर की गई इस लापरवाही की शिकायत अपने टि्वटर हैंडल के माध्यम से पीएमओ, नरेंद्र मोदी, मुख्य सचिव और जिला कलेक्टर से की है।
साथ ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता मीडिया समन्वयक और कोरिया जिले के प्रभारी संजीव अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार 4 अक्टूबर 2018 को शुभ मुहूर्त में मनेंद्रगढ़ विधानसभा के चिरमिरी नगर निगम के क्षेत्र में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में भारी तादाद में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता व नेता गण मौजूद रहे तथा सब ने यह संकल्प लिया की मनेंद्रगढ़ विधानसभा में उनके गठबंधन की ओर से जो भी प्रत्याशी सुनिश्चित किया जाएगा उसे दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता व वहां की जनता संयुक्त रूप से विजयी बनाने में अग्रसर रहेगी ताकि कोरिया जिले के लोगों को भाजपा की रमन सरकार की के कुशासन से मुक्ति दिला कर रायपुर जैसी सुविधाएँ कोरिया जिले में जनता के लिए उपलब्ध हों जिसके लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ वचनबद्ध है और सदैव रहेगी।
इस अवसर पर शाहिद महमूद (चिरमीरी प्रभारी), इंद्रजीत सिंह छावड़ा, शिव महाराणा, बिट्टू सिंह, BSP से संत लाल दस सरगुजा संभाग प्रभारी, राजकुमार सारथी विधानसभा प्रभारी, बलिराम पंकज जिला प्रभारी, दिलीप खुटे विधानसभा प्रभारी, राकेश गॉड, प्रकाश, पचमर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पद अधिकारी, कमलेश, सोमनाथ दत्त, फणीन्द्र हमाम मिश्रा, दिनेश बलराज,नीलांचल राउत, सईद यूसुफ, राजेन्द्र सलूजा, उदय सिंह, अभिषेक सिंह, जावेद अंसारी, प्रिंस ताम्रकार,त्रिकेश्वर चौहान, देवेंद्र महाराणा, श्रीमती जॉली रॉय, श्रीमती खुशी हाजरा, श्रीमती रीना डे, शाइन खान व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
