कोरिया चिरमिरी / हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 100% जॉब प्लेसमेंट के.बी. पटेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग सरभोका के शत प्रतिशत छात्राओ का चयन कलकत्ता मेडिकल रिसर्च सेंटर एव इंस्टिट्यूट कलकत्ता के द्वारा जॉब प्लेसमेंट के तहत चयनित किया गया। यह चयन कलकत्ता के जाने माने रिसर्च सेंटर में चयन हुआ जो कि एनएबीएच सर्टिफाइड हॉस्पिटल है।
नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर विश्वजीत बारीक ने बताया कि दिन स्काईप वीडियो इंटरव्यू के द्वारा इनका ऑनलाइन इंटरव्यू द्वारा चयन हुआ। यह प्रक्रिया लगातार 2 दिन तक चली।
यह के.बी. पटेल नर्सिंग कॉलेज की सफलता पूर्वक चौथी बार शत प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट दिया गया हैै। छात्र एव अभीभावक खुश है और उन्होंने के.बी. पटेल कॉलेज को धन्यवाद देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ – साथ प्लेसमेंट जॉब भी दिया गया है, जो कि हमारे बच्चों के लिए सौभाग्य की बात है। साथ ही स्थानीय नागरिकों ने नर्सिंग कॉलेज की सराहना की और इस बात को लेकर हर्ष व्यक्त किया है।
के.बी. पटेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत बारीक ने छात्राओं की उज्वल भविष्य की कामना की, प्राचार्य गॉड सन किशोर, प्रोफेशर प्रियांशु सिंह (प्लेसमेंट इंचार्ज) की कड़ी मेहनत ने आज बच्चों को इस मुकाम पर पहुचा दिया है। श्री बारीक ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज के लिए यह गर्व की बात है। जहाँ लगातार बच्चों की पढ़ाई के साथ ट्रेनिंग की अच्छी व्यवस्था दी जाती है।
इनका हुआ है चयन – कलकत्ता मेडिकल रिसर्च सेंटर (CMRI) हॉस्पिटल में कुमारी संगीत कुलहरि, आरजू बानो, बबिता, प्रियंका, आकृति राय, जशिय बानो, राधिका सिंह, रुखसार जहां, अंकिता, दिव्या, निशा, प्रज्ञा, पूर्णिमा, रीना, मधु जायसवाल, आकृति शुक्ल, शिमला चक्रधारी, सुजाता, रेणु, वर्षा आदि छात्राओं का चयन हुआ है।
