अंबिकापुर / आज सुबह हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भाला विजय नगर के रहने वाले थे।
आपको बता दे कि सभी यात्री बोलेरो में सवार होकर माता के मंदिर कुदरगढ़ धाम जा रहे थे। इसी दौरान घाट पेंडारी के पास खतरनाक मोड़ पर सरिया से लदे ट्रक और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में बोलेरो में सवार 6 लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई । वही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कॉलेजबी अंबिकापुर अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया है जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एक मृतक का शव प्रतापपुर भिजवा दिया गया है। शेष पांच शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बोलेरो में ही फंसे हुए थे। गैस कटर का उपयोग कर शवों को बाहर निकाला गया। हादसे की खबर से भाला, विजय नगर में मातम पसर गया है।

