00 नगर निगम रायपुर के चुनाव में पार्षद प्रत्याशियों के प्रचार में जुटे बृजमोहन
रायपुर / 11 महीने की सरकार में ही कांग्रेस का असली चेहरा उजागर हो गया है। उनके वादे झूठे साबित हो गए। न बेरोजगार युवाओं को 25 सौ बेरोजगारी भत्ता मिला और न ही शराबबंदी हुई। ऐसे झूठे वादे करने वाली कांग्रेस को सबक सिखाने का मौका आ गया है।
जनता नगर निगम चुनाव में भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को जीत दिलाकर शहर के विकास को आगे बढ़ाएं यही कांग्रेस को करारा जवाब होगा। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान हुई सभाओं में कहीं।
बृजमोहन अग्रवाल ने आज मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड संतोषी नगर में पार्षद प्रत्याशी प्रेम प्रकाश यादव पिंटा, मां महामाया मंदिर वार्ड की प्रत्याशी सरिता वर्मा तथा भगवती चरण शुक्ला वार्ड के प्रत्याशी सचिन मेघानी के पक्ष में सभा ली व जनसंपर्क किया।
इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए
उन्होंने कहा कि विकासपरक सोंच भारतीय जनता पार्टी के पास है। आज छत्तीसगढ़ में जो भी विकासकार्य दिख रहा है वह भाजपा सरकार की देन है। अपने वार्डों से भाजपा प्रत्याशी को जनता जिताती है तो निश्चित रूप से रायपुर शहर का सर्वांगीण विकास हो सकेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री हेमलता चंद्राकर, भाजपा कोषाध्यक्ष योगी अग्रवाल,ललित जयसिंघ, सालिक सिंह ठाकुर,मुकेश पंजवानी,मुरली शर्मा, चूड़ामणि निर्मलकर,बाबी खनूजा,दिव्यांश सक्सेना,गौरव,लव यदु आदि उपस्थित थे।
