Advertisement Carousel

अपने ही विधायक का खौफ, पूर्व सरपंच ने जताया जान का खतरा, दलेश्‍वर के खिलाफ की है शिकायत

00 पूर्व सरपंच का आरोप, विधायक ने कहा विभा के लिए काम मत करो, किसी भी अनहोनी पर विधायक होंगे जिम्मेदार

00 प्रदेश अध्यक्ष व् ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष से की फ़रियाद, पूर्व सरपंच के आरोपों से घिरे विधायक दलेश्वर

राजनाँदगाँव / कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई का हश्र ये है कि पार्टी के ही कार्यकर्ता अपने वरिष्‍ठों से इतने खौफज़दा हैं कि उन्‍हें उनसे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता होने लगी है। त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के बाद हालात और बिगड़ गए है।

डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़भूम के पूर्व सरपंच सुदंरलाल साहू ने मौजूदा विधायक दलेश्‍वर साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके आरोपों से कहीं न कहीं सिद्ध होता है कि दलेश्‍वर अपने क्षेत्र में खौफज़दा माहौल बनाए हुए हैं।

सुदंरलाल ने अपनी और परिवार की सुरक्षा करते हुए लिखा है कि उन्‍हें विधायक दलेश्‍वर साहू से जान का खतरा है। उन्‍होंने इसका कारण भी बताया है। हालांकि यह पत्र पुलिस या सरकार को नहीं लिखा गया है लेकिन इसकी प्रतिलिपि सभी कांग्रेस के उच्‍च नेता और मीडिया के नाम से जारी की गई है। सुदंर ने लिखा है कि वे जिला पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस की अधिकृत प्रत्‍याशी विभा साहू के लिए संगठन का काम कर रहे थे और उनकी मानसिकता वही थी। सुंदर ने इसके बाद लिखा कि विधायक दलेश्‍वर ने उन्‍हें विभा के लिए काम करने से मना किया।

संदुर ने लिखा है कि, उन्‍होंने जब विभा के लिए काम करने की बात कही तो विधायक दलेश्‍वर ने उनसे कहा कि, उसने मेरे लिए काम नहीं किया तो तुम भी उसके लिए काम मत करो। सुंदर ने आगे लिखा है कि इससे इंकार करने पर विधायक ने उसे अपमानित किया। सुंदर का कहना है कि वो विधायक के इस व्‍यवहार के बाद से डरा हुआ है और उसे अपने परिवार के साथ भी अनहोनी ही आशंका है। सुंदर ने कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष को लिखकर अपनी विपदा से अवगत कराया है।

अगर ऐसी कोई शिकायत की गई है और इससे संबंधित निर्देश मुझे मिलते हैं तो पार्टी की ओर से वैध कार्रवाई की जाएगी।
पदम कोठारी, कार्यवाहक जिला अध्‍यक्ष, कांग्रेस

error: Content is protected !!