अम्बिकापुर / आज बैरियर, उड़नदस्ता दल, 35/- टन की अवैध वसूली तथा डिजल के दामों में बढ़ोतरी एवं सड़क की दुर्दशा के विषयों को लेकर केबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव से सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल रविंद्र तिवारी के नेतृत्व में मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा लगभग 1 घंटे बैठकर ट्रक मालिकों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई। जिसमे बाबा ने आश्वासन दिया की सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ के लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी और उनसे कोई भी अधिकारी अवैध वसूली नहीं कर सकता है, यदि कोई भी अधिकारी परेशान करता है तो मुझे इसकी सूचना देवें।
एक विशेष प्रस्ताव संघ ने उनके सामने रखा कि सरगुजा संभाग के सभी ट्रक मालिक आपसे मिलना चाहते हैं और अपनी परेशानी से आपको अवगत कराना चाहते हैं तो उन्होने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार करते हुये वैरच्युल मिटींग में शामिल होने के लिए सहमती दिया। जिसमे कल रात्रि 8ः30 बजे सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ के साथ आनलाइन मिटींग करेंगे और ट्रक मालिकों को संबोधित करेंगे। बाबा के संबोधन के बाद ही अब ट्रक मालिक आगे की रणनीति बनाकर कार्य करेंगे।
