Advertisement Carousel

कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया 24 करोड़ 63 लाख के सड़क का भूमिपूजन, विधायक विनय जायसवाल रहे मौके पर मौजूद

ह00 जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पोड़ीडी से जरौधां ग्राम तक 32.85 किलों मीटर की सड़क का होगा निर्माण, बिलासपुर, रायपुर जाना होगा सरल और सुगंम

कोरिया खड़गवां / बीते रविवार को लगातार 17 वर्षो से उठ रही मांग और जिले वासियों को एक बड़ी राहत देते हुए मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल के अथक प्रयास और कोरबा लोक सभा की सांसद श्रीमती जोत्सना चरण दास महंत की अगुवाई में पूर्णतः विराम लगाते हुए 24 करोड़ की लागत से 32,85 किलों मीटर की नविन सड़क का भूमि पूजन करते हुए एक बड़ी सौगात का आगाज किया गया जो पुरे जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित हो रही है । जिस सड़क के निर्माण होते ही संपूर्ण जिले वासियों को अब बड़े शहर की यात्रा में समय के साथ आर्थिक नुकसान का भी फायदा होगा ।

जानकारी अनुसार बीते रविवार को मनेंद्रगढ़ विधान सभा के ग्रामीण अंचल जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पोड़ी डी से ग्राम पंचायत जरौधां तक कुल 32.85 किलों मीटर की सड़क का निर्माण करते हुए इसे नेशनल हाइवे मार्ग से जोड़ने का भूमि पूजन किया गया जिसकी लागत 24 करोड़ 98 लाख 63 हजार बताई जा रही है । जिसकी निगरानी जिले की पीएमजीएसआई विभाग द्वारा अपने उच्च अधिकारी के मार्ग दर्शन में करते हुए जमीनी स्तर पर कार्य प्रगति आरंभ कर दिया गया है । भूमि पूजन कार्यक्रम में कार्यक्रम की अतिथि कोरबा लोक सभा की सांसद श्रीमती जोत्सना चरण दास महंत द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसका भूमि पूजन करते हुए जिले वासियों को हार्दिक बधाई दी और इस बड़ी सौगात के लिए क्षेत्रिय विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल का धन्यवाद दिया। जिनके द्वारा लगातार इस मांग को पूरा करने के अड़े हुए थे । श्रीमती महंत ने भूमि पूजन में उपस्थित जनमानस को अपने उद्बोधन में कहा की आप जिले वासियों और ग्राम वासियों के द्वारा इस बड़ी मांग से मुझे अवगत कराया जो बीते 17 वर्षो से आधार में लटकी हुई थी जिसपर आज विराम लगाया जा रहा है । इस बड़ी सौगात में इसके मुख्य हकदार इस क्षेत्र के पूर्व सांसद व राज्य मंत्री और वर्तमान में अध्यक्ष पद पर अशिन चरण दास महंत जी है जिनके मार्ग दर्शन ऐसी बड़ी सौगात को जमीन पर उतारा जा रहा है । जो हमेशा से कोरिया जिला को एक अलग पहचान देने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है । जो कोरिया जिले के लिए हमेशा चिंतित रहते है महंत जी की कार्यशैली,अनुभव और मार्ग दर्शन सदैव मेरे साथ है जिनपर में हमेशा कार्य करती रहूंगी । कोरोना महामारी में मेरा आप सभी से निवेदन है और सभी शासन के बताये निर्देश पर अमल करे सदैव परिवार सहित स्वस्थ्य रहे, सुरक्षित रहे और बनाये हुए नियमो का पालन करे सड़क निर्माण में क्षेत्र वासियों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करती हुई आप सभी हमेशा खुश रहे आप को जब मेरी जरुरत होगी मै सदैव आपके लिए कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार रहूंगी । इस सड़क निर्माण में मै जिले के अधिकारियों को भी बधाई देती हुए जिन्होंने इस बड़ी सौगात की कार्य योजना बनाई और मुझ तक पहुचाया इस बड़ी लागत वाली सड़क निर्माण में किसी प्रकार का भृष्टाचार्य न हो सके इस कारण मै खुद समय समय पर इसकी निगरानी और अवलोकन करुँगी । जिससे मेरी जनता के साथ संपूर्ण न्याय हो । कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रिय विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल में ने कहा की आप सभी को इस बड़ी सौगात के लिए बधाई और शुभ कामनाये देता हु जिसके निर्माण के बाद अब हम सभी को बिलासपुर रायपुर जैसे बड़े शहर में जाने के लिए समय का बचाव होगा और जो आर्थिक नुकशान होता था उससे निजात मिलेगी । हमारी 18 माह की सरकार ने अपने सभी वादे समय से पहले पुरे किये । चाहे धान के बोनस की बात हो, शिक्षा कर्मियों के वेतन वृद्धि की बात या समर्थन मूल्य की बात हो इससे पहले लगातार 15 वर्षो तक काबिज भाजपा की सरकार ने केवल हमारे क्षेत्र के लोगो के साथ छलावा किया और अपने जुमले में फसाते रहे । बीते 15 वर्षो में कई बार इनके मुख्य मंत्री का आना हुआ इस मांग को उनके सामने रखा गया जो केवल आश्वासन देते रहे कभी हम लोगो की सुध नहीं ली । गरीब आदिवासी की पूछ परख लेने वाली हमारी भूपेश सरकार ने काम क्या होता है । योजनाए क्या होती है इनको जमीन पर उतार कर आपको बताया जो आप सभी के सामने दिखाई दे रहा । हमारे पूर्व सांसद के मार्ग दर्शन में और वर्तमान सांसद की कार्य क्षमता आप लोगो को दिख रही है ऐसे अन्य और योजनाये है जो कुछ समय में आपके ग्राम में दिखाई देंगी जिनको बताना नहीं कर के दिखाना है । इस बड़ी सौगात के लिए मै पुनः आप सभी को बधाई देता हूँ जो हम सभी के लिए सरल और सुगम साबित होगी । भूमि पूजन कार्यक्रम में और भी वक्ताओं ने संबोधित किया और राज्य की भूपेश सरकार की योजना को बता उनकी गाथा सुनाई ।

भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष चिरमिरी सुभाष कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक श्रीवास्तव,ओमकार पाण्डेय.मनोज साहू,विधायक प्रतिनिधी राहुल जायसवाल , मनोज शर्मा, देव नारायण सिंह, गुरु देव पाण्डेय, प्रेम लाल, अनिल सिंह सरपंच पोड़ीडी, सुखित लाल सरपंच खड़गवां, राम अवतार सिंगरोल, अधिवासी नेता उधिस्तिर कमरों, पीएमजी एस आई के ब्लाक अधिकारी राम सिंह, इंजिनियर और निर्माण करने वाले कंटेक्टर सहित भारी संख्या में ब्लाक कांग्रेस खड़गवां के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!