Advertisement Carousel

मर्यादा विहीन रहा उपचुनाव, कांग्रेस ने की सभी लक्ष्मण रेखा पार, मरवाही मे दबाव की राजनीति से जीता चुनाव – रेणु जोगी

00 मरवाही के जनादेश का सम्मान, किन्तु जोगी परिवार को हटा कर अकेले ही चुनाव लड़ के जीती काँग्रेस: रेणु जोगी

00 सरकार ने हमे नजरबंद करके, मरवाही मे दबाव की राजनीति से जीता चुनाव।

00 स्व. जोगी जी ने मुझे और अपने बेटे बहू को सदा सिखाया,” हिम्मत से हारना, हिम्मत कभी मत हारना”।

मरवाही उपचुनाव के नतीजों मैं कांग्रेस की जीत पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे विधायक दल के उप नेता एवं कोटा विधायक रेणु जोगी जी ने प्रतिक्रिया देते हुए मरवाही के जनादेश को स्वीकार किया । डॉक्टर इन में जोगी ने कहा मरवाही के जनादेश का सम्मान है किंतु मरवाही उपचुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की तरफ से सभी 4 प्रत्याशियों अमित जोगी रिचा जोगी पुष्प ेश्वरी कवर एवं मूलचंद का शासन का दुरुपयोग कर नामांकन रद्द कराने अकेले ही चुनाव में उत्तरी कांग्रेस ने जीत हासिल की है यह जीत पूरे चुनाव में जोगी परिवार को नजर बंद कर हासिल की गई है इसलिए इस जीत को जनता का आदेश कम और सत्ता शासन के दबाव मे जबर्दस्ती हासिल की जीत केहना ज्यादा उचित है।

रेणु जोगी ने कहा की मरवाही का ये उपचुनाव, छत्तीसगढ़ की अब तक की राजनीतिक सुचिता के विरुद्ध रहा, जहाँ सारी मर्यादाओं को लाँघने से भी सत्ता के मद मे सरकार ने गुरेज़ नही किया, सभी लक्ष्मण रेखायें पार कर दी गई। प्रदेश के इतिहास मे ये चुनाव सत्ता के मद मे चूर नेताओ द्वारा नीति विरुद्ध लड़ा गए चुनाव के रुप मे याद किया जाएगा। इस चुनाव मे और उसके बाद कुछ लोग अब जोगी परिवार के अस्तित्व को खत्म बता रहे हैं, मैं उन्हे सम्मान पुर्वक ये स्पष्ट कर देना चाहती हूं की मरवाही से हमरा पुस्तों का नाता है जो किसी के दबाव मे खत्म होने वाला नही है, स्व जोगी जी ने मुझे,अपने बेटे और अपनी बहू को सदा ही ये सिखाया है की ” हिम्मत से हारो, हिम्मत कभी मत हारो” और अब उनके इन्ही शब्दों के साथ हम आगे बढेंगे।

error: Content is protected !!