Advertisement Carousel

अजब गजब MLA डॉ.विनय जायसवाल ने साईकल चला कर प्रथम दिन पहोंचे विधान सभा सत्र में

  • ऐसा कोई सगा नहीं जिसको मोदी ने ठगा नहीं .
    बढ़ती महगाई पेट्रोल डीजल के दामो के विरोध में गूंजा विधान सभा छत्तीसगढ़.

कोरिया/चिरमिरी । बीते एक वर्ष से कोविड – 19 की मार के बाद धीरे धीरे नियंत्रण में आते मनुष्य के जीवन काल को सुधारने में लगे देश वासियों को बढ़ती महगाई और लगातार पेट्रोल डीजल के दामो में हो रही वृद्धि से पुनः दोहरी मार झेलने को आतुर बने हुए है जिसका पुरे देश में कड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है । ऐसा ही एक नजारा बीते दिवस चिरमिरी शहर की सड़को पर मिला था जहाँ सत्ता रुण पार्टी कांग्रेस और उसके निर्वाचित जन प्रतिनिधि सड़को पर उतर कर अपनी महिला प्रतिनिधियों के साथ ताली और थाली बजा कर विरोध करते देखा गया था । जिसकी गूँज सोमवार से शुरू हुए छत्तीसगढ़ राज्य के विधान सभा सत्र के प्रथम दिन विधान सभा में देखने को मिली जहाँ कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विधान सभा के विधायक डॉ.विनय जायसवाल अपने निवास से इस बढ़ती महगाई और लगातार पेट्रोल डीजल के दामो में हो रही बढ़ोतरी को लेकर अपना कड़ा रुख दिखाते हुए स्वयं केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते साईकल चला कर विधान सभा पहोंचे ।ऐसा कोई सगा नहीं जिसको मोदी ने ठगा नहीं के साथ हम दो और हमारे दो की सज्ञा देते हुए पहले लड़े थे गोरो से अब लड़ेंगे चोरों के नारों के साथ विधान सभा भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज की जिसका विधान सभा में मौजूद राज्य के कांग्रेस विधायको ने भी खुल कर समर्थन किया, और मोदी विरोधी नीतियों के विरोध के साथ विधान सभा सत्र की शुरवात की गई ।

error: Content is protected !!