Advertisement Carousel

50 से अधिक ‘बार हेडेड गूज’ का झुंड पहुचा छत्तीसगढ़, रोमांचकारी तस्वीर…

राजनांदगांव / धरती से करीब 29 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ सकने की क्षमता रखने वाले ‘बार हेडेड गूज’ इन दिनों वापसी की उड़ान भर रहे हैं। इन पक्षियों को राजनांदगांव से करीब 45 किलोमीटर दूर बागनदी जलाशय में कुछ घंटों के लिए आराम करते रविवार को देखा गया। जिले के पक्षीप्रेमियों के लिए हैरत और बेहद रोमांचकारी मौका है क्योंकि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में पहली बार डोंगरगढ़ इलाके में यूरेशियन क्रेन भी देखने को मिला था। बागनदी जलाशय में करीब 50 से अधिक ‘बार हेडेड गूज’ का झुंड आराम करता दिखाई दिया। यह पहला अवसर है, जब ‘बार हेडेड गूज’ का इतना बड़ा झुंड एक साथ जिले की सरहद पर आराम करने व भोजन की तलाश में उतरा।

तिब्बत, रूस, मंगोलिया से होकर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे
पक्षी विशेषज्ञ रवि नायडू के मुताबिक ‘बार हेडेड गूज’ दलदली क्षेत्रों, खेती के आसपास वाली जगहों, पानी व घास के नजदीक, झीलों, जोहड़ों व पानी के टैंकों के आसपास में देखे जा सकते हैं। ये समूह में रहते हैं। ये रिकॉर्ड 29 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरकर तिब्बत, कजाकिस्तान, रूस, मंगोलिया से छत्तीसगढ़ में पहुंचते हैं।

error: Content is protected !!