Wednesday, March 26, 2025
हमारे राज्य Video कलेक्टर ने मोबाईल पटका फिर जड़ा तमाचा, उसके...

Video कलेक्टर ने मोबाईल पटका फिर जड़ा तमाचा, उसके बाद मांगी माफी

-

रायपुर / अम्बिकापुर से कोविड पॉजिटिव दादी के इलाज का बिल पटाने निकले युवक को सूरजपुर कलेक्टर ने मोबाईल पटक कर तमाचा जड़ दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों व अपने गार्ड्स को बुलाकर युवक की जमकर पिटाई भी कराई।

आपको बता दे की देर रात कलेक्टर ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में शर्मिंदगी जाहिर करते हुए माफी भी मांगी हैं।

सूत्रों के अनुसार सूरजपुर निवासी अमन मित्तल की दादी का कोविड का इलाज चल रहा है। अमन शनिवार की दोपहर अपनी दादी को खाना देने गया था। इसी दौरान उसने ब्लड टेस्ट का बिल भी पे किया। घर लौटने के दौरान चेकिंग कर रहे कलेक्टर ने उसे रोक लिया और एक डंडा पिटवाया। कुछ देर तक युवक वहीं खड़ा था। जब कलेक्टर फिर लौटे तो बोले कि तुम जाओ। युवक जाने लगा तो कलेक्टर ने उसे खुद बुलाया और कहा कि क्या टेस्ट करवाने गए थे। जब युवक ने मोबाइल में पर्ची दिखानी चाही तो कलेक्टर ने उसका मोबाइल अपने हाथ में लेकर पटक दिया और दूसरे ही पल उन्होंने युवक के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। यही नहीं, कलेक्टर ने पुलिसकर्मियों व गार्ड्स को बुलाकर उस पर डंडे भी बरसवाए।

कलेक्टर बोले कि यह मोबाइल में कुछ रिकॉर्ड कर रहा था। कलेक्टर के मारो-मारो के आदेश पर पुलिसकर्मी युवक पर डंडे बरसाते रहे। इस दौरान युवक उन्हें कहता रहा कि उसने कोई रिकॉर्डिंग नहीं की है, मोबाइल चेक कर लीजिए, लेकिन कलेक्टर पर तो कुछ और ही सवार था। शाम होते तक कलक्टर ने युवक के खिलाफ धारा 279 के तहत एफआईआर भी दर्ज करा दी।

घटना के बाद कलेक्टर युवक को थप्पड़ जडऩे का वीडियो सोशल प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल होने लगा। इस पर लोगों ने कलक्टर के इस कृत्य की काफी आलोचना की। देर रात जब कलक्टर को शर्मिंदगी महसूस हुई तो उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप में माफी मांगी।

Latest news

छत्तीसगढ़ में कानून का राज है, जो भी दोषी होगा, उसे सख्त से सख्त सजा मिलेगी – सीएम साय

महादेव सट्टा ऐप घोटाला: छत्तीसगढ़ में CBI के छापे, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान

CBI ने महादेव बुक मामले में देशभर के 60 स्थानों पर की छापेमारी, CBI ने X कर दी जानकारी

नई दिल्ली - केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले की जांच के...

सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता, 9 हार्डकोर नक्सलियों ने किया समर्पण

सुकमा, छत्तीसगढ़ — नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी...

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के घर सीबीआई को नहीं मिली एंट्री, गेट पर डटे सीबीआई

भिलाई नगर, 26 मार्च — भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव के आवास...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!