सूरजपुर मे आज एंटी करप्शन ब्युरो अंबिकापुर कि टीम ने एस डी एम कार्यालय मे दबिश दिया, जहां कार्यालय मे पदस्थ बाबु पांच हजार कि रिश्वत के लेते रंगे हाथो एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा है।
दरअसल रामानुजनगर के रहने वाले पीङित सुनिल पांडे बिते एक साल से अपने पांच डिस्मील जमीन के डायर्वसन के लिए एस डी एम कार्यालय मे चक्कर काट रहे थे, ऐसे मे एस डी एम कार्यायल मे पदस्थ सहायक ग्रेड टु मुनेश्वर राम लगातार पीङीत को दफ्तर के चक्कर कटवा रहे थे। ऐसे मे पीङित से तीस हजार रुपए रिश्वत कि मांग किए,जिसके बाद पीङित ने एसीबी के गुहार लगाई, जहां आज रिश्वत कि रकम का पहली किश्त के रुप मे पांच हजार रुपए लेकर पीङित पहुंचा,जहां रिश्वत देते ही एसीबी कि टीम ने बाबु को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी के विरुद्ध एसीबी कि टीम कार्यवाही मे जुटी हुई है।
