Advertisement Carousel

हरियाणा की शान ‘सुल्‍तान’ की हार्ट अटैक से मौत

नई दिल्ली // हरियाणा की शान कहे जाने वाले कैथल के मशहूर सुल्तान भैंसे की पिछले दिनों मौत गई. सुल्तान पशु मेलों में अपने मालिक ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है और उसकी खरीद के लिए 21 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली तक लग चुकी थी. लेकिन अब पशु प्रेमियों को सुल्तान का जलवा कभी देखने को नहीं मिलेगा. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से सुल्तान भैंसे की मौत हुई है.

सुल्तान के मालिक नरेश बेनीवाल के मुताबिक वह मुर्रा नस्ल का दुनिया का सबसे लंबा और ऊंचा भैंसा था. सुल्तान का वजन 1700 किलो और उम्र करीब 12 साल थी. वह एक बार बैठ जाता है तो करीब 7 से 8 घंटे बैठा रहता था. बेनीवाल ने बताया कि वह भारत में हुए कई पशु प्रतियोगिताओं में विनर रह चुका था. लेकिन अब उसकी मौत से पूरा बेनीवाल परिवार सदमे में है.

भैंसे सुल्तान की खासियत थी कि वह रोजाना 10 किलो दाना और इतना ही दूध दिया पीता था. इसके अलावा उसे करीब 35 किलो हरा चारा भी दिया जाता था. वह सेब और गाजर भी खाया करता था. मालिक के मुताबिक सुल्तान रोज करीब 3000 रुपये का चारा खा जाता था. लेकिन वह मालिक को इनाम और अपने सीमन के जरिए लाखों रुपये कमाकर भी देता था.

Sultan bull

सुल्तान की कीमत इतनी ज्यादा होने की वजह थी कि भैंस को प्रेग्नेंट कराने के लिए हर पशुपालक इसका सीमन खरीदना चाहता था. भैंसे का स्पर्म लाखों में बिकता था और सुल्तान हजारों सीमेन की डोज देता था जो 300 रुपये प्रतिडोज के हिसाब से बिकती थी. इस हिसाब से यह सालाना लाखों रुपये की कमाई करता था. पुष्कर मेले में एक विदेशी ने सुल्तान की कीमत 21 करोड़ लगाई थी लेकिन तब मालिक ने इसे बेचने से इनकार कर दिया था.

सुल्तान ने हरियाणा की एक म्यूजिक एलबम में भी किरदार निभाया था. अब उसकी मौत पर मालिक नरेश बेनीवाल का कहना है कि सुल्तान के चले जाने का गम इतना है कि उसकी याद दिल से जाती ही नहीं है. उन्होंने कहा कि अब वो कोशिश करेंगे कि किसी को परवरिश देकर उसके जैसा बना पाएं, लेकिन उसकी कमी तो कभी पूरी नहीं होगी.zeenews.com

error: Content is protected !!