Advertisement Carousel

कल जोगी नहीं मनाएंगे अपना 71 वां जन्मदिन

रायपुर / छत्तीसगढ़ के पुर्व मुख़्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संथापक अजीत प्रमोद कुमार जोगी का कल 71 वां जन्मदिन है, पर उन्होंने इस जन्मदिन को नहीं मनाने का फैसला लिया है और वे अब इस जन्मदिन को बेहद शांति व अध्यात्मिक रूप से भगवान की शरण रह कर मनाएंगे, पुरे दिन भक्ति और नक्सली घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे कर इस जन्मदिन को मनाएंगे।

अजित कुमार जोगी के बेहद करीबी संजीव अग्रवाल ने बताया की हाल में हुए नक्सली घटना क्रम को देखते हुए जोगी ने शहीद जवानो को मार्मिक श्रद्धांजलि देने अपने 71 वे जन्मदिवस को बहुत शांतिपूर्ण ढंग से मंदिर, गुरद्वारे तथा मस्जिदों में जाकर आराधना करेंगे। इस बात की खबर लगते ही जोगी समर्थकों सहित कार्यकर्ताओ में निराशा फ़ैल गई है पर इस दुःख की घडी में जोगी के साथ पूरा छत्तीसगढ़ जोगी  के जन्मदिवस को शांति से मनाने के फैसले के साथ है।

error: Content is protected !!