Advertisement Carousel

डबल मर्डर – पिता-पुत्र को मौत के घाट उतारा, आरोपी फरार

अम्बिकापुर / सरगुजा जिले की दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। जहां अज्ञात हमलावरों ने पिता-पुत्र को मौत के घाट उतार दिया है। मामला ग्राम कुमहरता का है।

दरअसल रविवार की सुबह गरिमा पुलिस को सूचना मिली थी ग्राम कुमहरता के समीप खेत में दो लोगों का शव देखा गया है..सूचना मिलने पर दरिमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद की..वहीं थाना प्रभारी की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला और एसडीओपी मौके पर जांच के लिए पहुंचे..वही जांच उपरांत दोनों शव की शिनाख्त शोभनाथ एवं प्रमोद के रूप में हुई है.. दोनों पिता पुत्र है..इधर जांच उपरांत पुलिस ने पाया कि अज्ञात हमलावरों ने पिता पुत्र को मौत के घाट उतारा है..वही दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद ली है..फिलहाल इस मामले में डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस चार आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है..पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।

error: Content is protected !!