Thursday, April 17, 2025
Uncategorized गजब के हैं हाजी नसीब नियाजी - मात्र 5...

गजब के हैं हाजी नसीब नियाजी – मात्र 5 रुपये की फीस पर तीन सालों से चला रहे अरबी उर्दू कोचिंग क्लास

-

बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल कराते है इनामी क्विज प्रतियोगिता, सवाल का सही जबाब देने वाले बच्चों को मिलता है इनाम

कोरिया / एक ओर जहां कोरोना के कारण स्कूल और कॉलेज बार बार बंद हो रहे है, वही चिरिमिरी के छोटा बाजार में रिटायर्ड कालरीकर्मी हाजी नसीब नियाजी पिछले 2 वर्षों से मुस्लिम बच्चों को अरबी व उर्दू में तालीम देने के लिए नाममात्र की फीस 5 रुपये प्रतिदिन पर कोचिंग क्लास चला रहे हैं।


बीते रविवार को हाजी नसीब ने कोचिंग के बच्चों की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमे पूछे गए सवाल का सही जबाब देने वाले बच्चे को बतौर इनाम 5 रुपये प्रति सवाल दिया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एमआईसी सदस्य व लगातार 4 बार के पार्षद रज्जाक खान शामिल हुए
रिटायर्ड कालरीकर्मी हाजी नसीब नियाजी ने 21 नवम्बर 2018 को शुरू किया था, जहां अब लगभग 50 बच्चे कोचिंग आ रहे है । हाजी नसीब का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी व हिंदी में शिक्षा देने में ज्यादा रुचि रखते है । उनमें जागरूकता लाने के लिए उन्होंने यह कोचिंग क्लास शुरू किया है ।
हाजी नसीब नियाजी की इस कोचिंग क्लास में आने वाले बच्चों को किताब, कॉपी, पेंसिल व रबर फ्री में दिया जा रहा है । इसके साथ ही हाजी नसीब ने 10 रुपये प्रतिदिन फीस पर कक्षा 8 वीं तक के हिंदी मीडियम के बच्चों का कोचिंग चलाने की भी योजना तैयार की है ।

Latest news

कांग्रेस ने 10 नगर निगमों के नेताप्रतिपक्ष और उप-नेताप्रतिपक्ष किए नियुक्त

रायपुर, 16 अप्रैल 2025छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के 10 नगर निगमों...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!