Advertisement Carousel

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई ने बाटा लोलीपॉप और चूरण

रायपुर / आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रायपुर जिला एनएसयूआई अध्यक्ष शान्तनु झा के नेतृत्व में डिग्रीधारी विद्यार्थियो द्वारा नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगाकर अनोखे ढंग से जयस्तंभ चौक में लॉलीपॉप और चूरन बाट के मनाया गया ।


मीडिया से बात करते हुए शान्तनु झा ने कहा की केंद्र में बैठी बीजेपी और नरेंद्र मोदी की सरकार आम जनता और देश के युवाओं को केवल लुभावने वादों का लोलीपॉप और चूरण देते आ रही हैं देश में महंगाई चरम पर है प्रति वर्ष 2 करोड़ नोकरियों का वादा जुमला निकला देश के संस्थाओ का मनमाने ढंग से निजीकरण किया जा रहा है,जनता सरकार से त्रस्त है और नरेंद्र मोदी अडानी अंबानी के सेवा मस्त है।


आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुणेश मिश्रा, निखिल बघेल, सूरज साहू, तारिक, देव, देवेंद्र, रजत, भोज, योगेश, हनी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

error: Content is protected !!