Advertisement Carousel

30 कंपनियों ने की 100 करोड़ की टैक्स चोरी

रायपुर / प्रदेश में भले ही बीते पांच वर्षों से जीएसटी कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन बहुत से व्यापारियों द्वारा फर्जी फर्म बनाकर टैक्स चोरी की जा रही है। बीते छह महीनों में विभाग द्वारा टैक्स चोरों पर की गई कार्रवाई के दौरान पाया गया कि बिस्किट, आयरन सहित फाइनेंस की 30 से ज्यादा फर्जी कंपनियां बनाकर 100 करोड़ से ज्यादा का टैक्स चुराया गया है।

प्रदेश में बीते पांच वर्षों में केंद्र को प्रदेश से 50 हजार करोड़ से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन मिला है। इस वित्तीय वर्ष में भी हर माह यह बढ़ता जा रहा है।

इन कंपनियों द्वारा फर्जी इनवाइस जारी कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का लाभ लिया जा रहा था। जब विभाग ने इन फर्मों द्वारा दिए गए पते पर जाकर जांच की तो कोई फर्म नहीं मिली। अधिकारियों का कहना है कि इन फर्जी कंपनियों द्वारा आधार और पैन दोनों ही गलत दिए गए। दस्तावेज गलत होने की वजह से बहुत से आरोपित अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं।

विभागीय अफसरों का कहना है कि बहुत सी कंपनियां ऐसी निकलीं जो लोगों से दस्तावेज लेकर फर्जी तरीके से जीएसटी नंबर लेने के साथ करोड़ों का लेनदेन कर रही थीं। विभाग ऐसी कंपनियों की सूची बना रहा है, जिन पर फर्जी होने का शक है। वर्ष 2021 में भी जीएसटी विभाग ने प्रदेश में 600 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी थी। इनमें 200 टैक्स चोरों पर कार्रवाई हुई थी। www.naidunia.com

error: Content is protected !!