रायपुर। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्तियों संबंधी कमेटी ने शुक्रवार को देश भर के 19 आयकर आयुक्तों को प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (पीसीसीआईटी) पद पर पदोन्नति दे दी है। इनमें छत्तीसगढ़ के कमिश्नर वीर बिरसा एक्का भी शामिल हैं।
इनके अलावा बिलासपुर के पीके मिश्रा भी चीफ कमिश्नर पदोन्नत किए गए हैं।फिलहाल इन सभी अफसरों पदोन्नति उपरांत नई पोस्टिंग या ट्रांसफर नहीं किया गया है। वे फिलहाल यथावत बने रहेंगे।

