रिपोर्ट / बीता चक्रवती / 09827948400 –
कोरबा / एसईसीएल से प्रभावित भू विस्थपितों के साथ पूर्व निर्धारित आंदोलन के तहत गेवरा साईलो से होने वाले कोल डिस्पेच को रोकने जा रहे कोरबा शहर के विधायक जय सिंह अग्रवाल और उनके कार्यकर्ताओ सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
उल्लेखनीय है कि गेवरा कोल खदान से रेल के माध्यम विभिन्न औद्योगिक संस्थानों को कोयले की आपूर्ति की जाती है। खदान के लिए कई गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया गया, निकट भविष्य में भी खदान के विस्तार के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाना प्रास्तावित है। जिससे प्रभावित कई ग्रामों के भू विस्थापित लंबे समय से शासन से असंतुष्ट हैं।
आज जब सैकड़ो भुस्थापित आंदोलनकारी खदान के सेलो के अंदर कोयला डिस्पैच रोकने घुसे तो पुलिस और इनके बीच हल्की झड़प हुई, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए हवा में लाठिया भी भांजी ।
अस्थाई जेल दाखील – इस दौरान समर्थन कर रहे कांग्रेसियों के द्वारा भी खूब नारे बाजी की गई। महौल को बिगड़ता देख पुलिस ने सभी आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। जिसमें कांग्रेस समर्थकों सहित 200 भूविस्थापितों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। इधर गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही पुलिस ने आंदोलनकारियों द्वारा बंद कराए गए साईलो को पुन: प्रारंभ कराया। बलपूर्वक खीचते हुए अन्दोलान्करियो को पुलिस ने बस में डाला। गिरफ्तार किये गए भुविस्थापितो को अस्थाई जेल गेवरा के सामुदायिक भवन में रखा गया है।