Sunday, January 26, 2025
हमारे राज्य जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का होगा आयोजन, जनसमस्याओं का किया...

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का होगा आयोजन, जनसमस्याओं का किया जाएगा निराकरण

-

कोरबा 24 जुलाई 2024 –राज्य शासन के दिशा निर्देशों के तहत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा, वार्डो में निर्धारित तिथियों में शिविर आयोजित होंगे तथा प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने इस संबंध में आदेश जारी कर वार्डो में शिविरों के आयोजन हेतु अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती की है तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वार्डो में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं।

पखवाड़ा आयोजन के दौरान नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञाप्तियॉं, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार आदि के साथ-साथ नल लिकेज, नलों में पानी न आना, नाले-नालियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाईट का बंद रहना आदि आमजन की दिन प्रतिदिन की समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से किया जाएगा। पखवाड़ा आयोजन हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 जुलाई को वार्ड क्र. 10 नहर रोड सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस पानी टंकी सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 28 क्षमता विकास भवन दशहरा मैदान आरपीनगर, वार्ड क्र. 24 दशहरा मैदान एमपीनगर, वार्ड क्र. 35 हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 43 मंगल भवन दर्री व वार्ड क्र. 54 सर्वमंगला नगर दुरपा छोटे दशहरा मैदान सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित होंगे।

इसी प्रकार 29 जुलाई को वार्ड क्र. 12 मेन रोड सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 16 चारपारा कोहड़िया सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 18 पथर्रीपारा सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 23 पं.रविशंकर शुक्लनगर जोन आफिस, वार्ड क्र. 34 चेकपोस्ट सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 51 कबीर भवन पटेलनगर दर्री, वार्ड क्र. 56 पंखादफाई रेलवे लाईन के पास शिविर आयोजित होंगे। 30 जुलाई को वार्ड क्र. 05 इतवारी बाजार सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 13 टैगोर उद्यान सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 19 जुनियर क्लब सीएसईबी, वार्ड क्र. 25 आदिवासी शक्तिपीठ बुधवारी, वार्ड क्र. 38 मंगल भवन जोन आफिस के पास, वार्ड क्र. 45 राजीवनगर सामुदायिक मंच, वार्ड क्र. 57 आनंदनगर मेन रोड सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगें।

31 जुलाई को वार्ड क्र. 06 इतवारी बाजार सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 03 राताखार टावर चौक सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 20 सामुदायिक भवन उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास, वार्ड क्र. 26 सामुदायिक भवन दशहरा मैदान, वार्ड क्र. 37 इंदरा मार्केट सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 46 नवधा पण्डाल अयोध्यापुरी, वार्ड क्र. 58 इमलीछापर चौक पार्षद घर के पास सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगे। 01 अगस्त को वार्ड क्र. 07 सीतामणी मेन रोड सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 15 ढोढ़ीपारा शापिंग सेंटर के पास सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 21 सामुदायिक भवन दशहरा मैदान बुधवारी, वार्ड क्र. 27 दुर्गा पण्डाल एसबीएस कालोनी, वार्ड क्र. 36 बालको जोन आफिस के पास मंगल भवन, वार्ड क्र. 47 सामुदायिक भवन जमनीपाली, वार्ड क्र. 59 विकासनगर के पास मंगल भवन में शिविर लगाए जाएंगे।

02 अगस्त को वार्ड क्र. 08 इमलीडुग्गू तालाब के पास सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 02 तुलसीनगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 22 मनोरंजनगृह निगम कालोनी, वार्ड क्र. 30 कल्याण मंडप मानिकपुर बाजार के पास, वार्ड क्र. 39 कैलाशनगर राम मंदिर के पास सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 48 इंदिरा नगर शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगे। 03 अगस्त को वार्ड क्र. 09 भिलाईखुर्द क्र. 01 सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 17 सामुदायिक भवन पथर्रीपारा, वार्ड क्र. 40 नेहरूनगर उप स्वास्थ्य केन्द्र के सामने सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 49 सामुदायिक भवन लाटा में शिविर लगाए जाएंगे।

05 अगस्त को वार्ड क्र. 01 दलिया गोदाम, वार्ड क्र. 29 सामुदायिक भवन पोड़ीबहार, वार्ड क्र. 41 कांजी हाउस, वार्ड क्र. 50 प्रेमनगर सामुदायिक शेड में शिविर लगाए जाएंगे। 06 अगस्त को वार्ड क्र. 11 जोन कार्यालय नगर पालिक निगम कोरबा, वार्ड क्र. 31 कौनिजिया राठौर समाज भवन, वार्ड क्र. 42 शिवनगर नवधा पण्डाल, वार्ड क्र. 44 रामनगर सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगे। 07 अगस्त को वार्ड क्र. 04 केएन कालेज के सामने सामुदायिक शेड, वार्ड क्र. 32 ओम फ्लेट के सामने सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 52 सामुदायिक भवन फर्टीलाईजर में शिविर लगाए जाएंगे। 08 अगस्त को वार्ड क्र. 33 रामपुर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 53 सतनाम भवन शिविर लगाए जाएंगे। 09 अगस्त को वार्ड क्र. 55 रामायण पण्डाल बलगी में शिविर लगाए जाएंगे।

Latest news

लाल किले में भारत पर्व 2025 : छत्तीसगढ़ की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

रायपुर। नई दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में आयोजित हो रहे भारत पर्व 2025 में छत्तीसगढ़ की...

राजधानी में धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

रायपुर। रायपुर के मोवा स्थित मितान विहार कालोनी में मतांतरण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, मितान...

सुकमा के इस गांव में पहली बार फहराया तिरंगा, जवानों के साथ ग्रामीणों ने मनाया गणतंत्र दिवस

Sukma : छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोर नक्सल क्षेत्र सुकमा के तुमालपाड़ में सुरक्षा...

नगरीय निकाय एवं पंचायतों में भाजपा के खिलाफ मतदान होगा – दीपक बैज

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि नगरीय निकाय एवं पंचायतों में भाजपा के खिलाफ मतदान...
- Advertisement -

भाजपा और सरकार के संरक्षण में प्रदेश में धर्मांतरण की घटनायें बढ़ गयी – कांग्रेस

रायपुर । भाजपा के राज में धर्मातरण की घटनाये बढ़ गयी है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष...

BJP ने नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट…

रायपुर । आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा एक के बाद एक प्रत्याशियों की...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!