नई दिल्ली : ज्यादातर हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है, ऐसे में अगर आप बारिश के दौरान कार से सफर करते हैं तो अक्सर एक समस्या रहती है। दरअसल, बारिश के समय पर कार में कई बार अजीब तरह की गंध आती है। यह गंध बरसात के दौरान नमी बढ़ने की वजह से होती है। साथ ही कई अन्य कारण भी होते हैं। अगर आप भी बारिश के समय पर कार के केबिन से गंदी बदबू से परेशान रहते हैं तो आपको आगे जानना चाहिए कि इस परेशानी से किस तरह से निपटा जाएं।
वैक्यूम क्लीनिंग
बरसात के दौरान अगर कार के केबिन से गंदी बदबू आ रही है तो कई बार इसके पीछे कार की सही सफाई का नहीं होना है। बारिश के समय पर कार को वैक्यूम क्लीनिंग से साफ करके कार के केबिन से आ रही गंदी बदबू दूर हो सकती है। वैक्यूम क्लीनिंग की मदद से कार के फ्लोर और सीटों को आसानी से साफ किया जा सकता है।
एयर फ्रैशनर
मानसून की बारिश में अगर कार के अंदर से बेहद ही गंदी बदबू आ रही है तो आप कार एयर फ्रैशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बार देखा जाता है कि कार के नमी का स्तर काफी ज्यादा हो जाता है तो इस वजह से कार से अजीब तरह की गंध आती है। ऐसे में एयर फ्रैशनर का इस्तेमाल लाभदायक साबित हो सकता है।
कचरा करें साफ
अगर आप कार में बैठकर ही कुछ खाते हैं और कचरा कार के अंदर ही रख देते हैं तो ऐसा करने से भी अजबी तरह की गंध आती है। ऐसे में आपको कार को साफ रखना बेहद जरूरी है, वरना कार के अंदर से गंदी बदबू आती रहती है। कार में किसी भी तरह की गंदगी न फैलाएं।
फ्लोर रखें साफ
बारिश के दौरान अक्सर सड़क गीली हो जाती है, ऐसे में कई बार कार के अंदर इसी वजह से अजीब तरह की गंध आती है। ऐसे में कार के फ्लोर को धोना चाहिए। कार के मैट फ्लोर को साफ करने के लिए आप पानी और साबुन की मदद ले सकते हैं।