Advertisement Carousel

एसटी-एससी सामाजिक संगठनों ने आज देशव्यापी बंद का आह्वान किया,कांकेर मे दिख रहा भारत बंद का असर…

कांकेर। माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा 01 अगस्त को आरक्षण से संबंधित निर्णय के विरोध में एसटी-एससी सामाजिक संगठनों ने आज देशव्यापी बंद का आह्वान किया है। इस बंद के समर्थन में चेंबर ऑफ कामर्स ने भी समर्थन प्रदान किया है।

बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी स्कूल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहेंगी। व्यवसायिक प्रतिष्ठान सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। बंद की सूचना को लेकर सामाजिक संगठनों ने विज्ञप्ति जारी की है।

विशेष रूप से, कांकेर जिले सहित पूरे बस्तर संभाग में इस बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने न्यायालय के फैसले का विरोध करते हुए इस बंद का आयोजन किया है, जिससे लोगों की दैनिक गतिविधियाँ प्रभावित हो सकती हैं।

error: Content is protected !!