रायपुर, 9 फरवरी 2025 – रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीजेंड 90 लीग के मुकाबलों में दिल्ली रॉयल्स और दुबई जाइंट्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। दिल्ली ने पहले मैच में बिग बॉयस को 9 विकेट से हराया, जबकि दुबई ने गुजरात सैंप आर्मी को 7 विकेट से पराजित कर अपने अभियान की पहली जीत हासिल की।
दिल्ली की धमाकेदार जीत, शिखर चमके
पहले मुकाबले में बिग बॉयस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों के आगे वे ज्यादा रन नहीं बना सके। नमन शर्मा (37) और अमरदीप सोनकर (32) की उपयोगी पारियों की बदौलत टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए।
दिल्ली रॉयल्स ने इस लक्ष्य को सिर्फ 9.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। शिखर धवन ने 23 गेंदों में नाबाद 50 रन (5 चौके, 3 छक्के) की तूफानी पारी खेली, जबकि सिमन्स ने 29 गेंदों में 57 रन (6 चौके, 4 छक्के) बनाए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गेंदबाजी में अनुरीत सिंह ने 2, जबकि परविंदर अवाना, लखविंदर सिंह, बिपुल शर्मा और राजविंदर सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
दुबई जाइंट्स की पहली जीत, ब्रैंडन टेलर का कमाल
दिन के दूसरे मुकाबले में दुबई जाइंट्स ने गुजरात सैंप आर्मी को 7 विकेट से हराकर अपने नाम पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 137 रन बनाए। चिराग गांधी (नाबाद 48) और थिसारा परेरा (42) ने शानदार पारियां खेलीं, लेकिन शुरुआत खराब रहने के कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
दुबई के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को 12.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान रिचर्ड लेवी ने 34 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि किथुरुआन विथांगे (26) और ब्रैंडन टेलर (नाबाद 47) ने टीम को जीत दिलाई। शानदार गेंदबाजी के लिए शौरिन ठक्कर (3 ओवर, 18 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अगले मुकाबलों पर नजर
लीजेंड 90 लीग में अब तक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। टूर्नामेंट के आगामी मैचों में दिल्ली, दुबई और अन्य टीमें अपने अभियान को और मजबूत करने की कोशिश करेंगी।