रायपुर / 9 फरवरी 2025 / कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे के पोस्टर फाड़ने और मीम बनाने को लेकर विपक्ष पर किए गए हमले के बीच, अब भाजपा ने उनकी एक बुर्के वाली तस्वीर को लेकर सवाल उठाए हैं।
“दीप्ति दुबे की बुर्के में फोटो वायरल हो रही है। यह तस्वीर किस संदर्भ में ली गई है? क्या यह किसी विशेष वर्ग को लुभाने की रणनीति है या कुछ और?”
भाजपा नेताओं का कहना है कि जनता को वास्तविकता पता होनी चाहिए और कांग्रेस को इस पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए। उन्होंने इसे “राजनीतिक दोहरे चरित्र” का मामला बताते हुए कांग्रेस की नीतियों पर सवाल खड़े किए।
![](https://newspage13.com/wp-content/uploads/2025/02/1003993376.jpg)
दीप्ति दुबे ने दिया जवाब
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दीप्ति दुबे ने कहा, “मेरे कपड़ों पर सवाल उठाने वाले असल मुद्दों से भाग रहे हैं। चुनावी मुकाबला न कर पाने की हताशा में भाजपा अब ऐसे हथकंडे अपना रही है। मैं हर वर्ग से मिल रही हूं, सबकी समस्याओं को समझ रही हूं, और यही एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है।”
उन्होंने आगे कहा कि उनकी “सरलता और सहजता को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है।” दीप्ति दुबे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जनता के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए, तब विपक्षी दल इस तरह की फालतू बहस में उलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
सघन जनसंपर्क जारी
इस पूरे विवाद के बीच दीप्ति दुबे ने अपने चुनाव प्रचार को और तेज कर दिया है। उन्होंने आज रायपुर के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और कांग्रेस की योजनाओं को लेकर जनता से संवाद किया। उन्होंने जनता से कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने की अपील की और आश्वासन दिया कि रायपुर को एक आधुनिक और विकसित शहर बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएँगे।
इस बयानबाजी के बाद रायपुर के नगर निगम चुनावों की सियासी गर्मी और बढ़ गई है।