Tuesday, February 11, 2025
खेल-जगत लीजेंड 90 लीग: गप्टिल की आंधी में उड़ा बिग...

लीजेंड 90 लीग: गप्टिल की आंधी में उड़ा बिग बॉयस का खेमा, 49 गेंदों में जड़ दिए 160 रन

-

रायपुर (छत्तीसगढ़), 10 फरवरी: “ये गप्टिल की लाइव बल्लेबाजी है, कोई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का कमाल नहीं” कुछ ऐसी ही आवाज आ रही थी कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुमित मिश्रा के मुख से। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चल रही लीजेंड 90 लीग में रोज नए कारनामे हो रहे हैं और ऐसा ही कुछ देखने को मिला आज चंडीगढ़ वॉरियर्स और बिग बॉयस के बीच खेले गए लीग के आठवें मुकाबले में।
टॉस जीतकर छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की ओर से पारी की शुरुआत करने आए मार्टिन गप्टिल और ऋषि धवन ने शुरुआत तो सधी हुई की, लेकिन फिर ऐसा गियर बदला जिसकी बिग बॉयस के गेंदबाजों ने कल्पना भी नहीं की होगी।

हुई चौकों छक्कों की बारिश

गप्टिल ने 326 के स्ट्राइक रेट से महज 49 गेंदों पर नाबाद 160 जड़ कर छत्तीसगढ़ वॉरियर्स को बिग बॉयस उन्नीकारी के खिलाफ 89 रनों की बड़ी जीत दिलाई, जो विपक्षी टीम के कुल स्कोर से भी ज्यादा था। शांत शुरुआत करने के बाद एक बार जब गप्टिल ने लय पकड़ी, तो उन्होंने महज 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन असली धमाका 12वें ओवर में हुआ, जब उन्होंने ईशान मल्होत्रा के एक ओवर में 29 रन बटोरे और सिर्फ 34 गेंदों में शतक बना दिया। इसके बाद अगली 13 गेंदों में उन्होंने 50 रन और जोड़ते हुए टीम को 240 के स्कोर तक पहुंचा दिया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 16 छक्के लगाए।

ऋषि धवन ने निभाया पूरा साथ
|
जहां मार्टिन ने नाबाद 160 रनों का स्कोर खड़ा किया तो, ऋषि धवन ने भी 42 गेंदों में 76 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया। दोनों ने मिलकर 240 रनों की अविजित साझेदारी की, जो टूर्नामेंट की सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टूर्नामेंट का पहला 200+ स्कोर खड़ा करने वाली पहली टीम भी बन गई है।

बिग बॉयस का कमजोर जवाब

बड़े लक्ष्य के सामने बिग बॉयस का प्रदर्शन काफी फीका रहा। टीम शुरुआत से ही काफी दबाव में नजर आई। शुरुआत करने आए जतिन सक्सेना (4) और कप्तान ईशान मल्होत्रा (11) के निजी स्कोर पर जल्द ही पवेलियन लौट गए। सौरभ तिवारी (37) और रॉबिन बिष्ट (नाबाद 55) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम 4 विकेट गंवाकर 151 रन तक ही पहुंच सकी और उसे 89 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ छत्तीसगढ़ वॉरियर्स अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

राजधानी रायपुर में 60 लाख की बड़ी डकैती, आर्मी की वर्दी में पहुंचे बदमाश

रायपुर, 11 फरवरी: राजधानी रायपुर के पॉश इलाके अनुपम नगर में दिनदहाड़े 60...

आयुष्मान योजना में घोटाला: छत्तीसगढ़ में 28 निजी अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) में गड़बड़ी...

सरकार के नेतृत्व में नक्सल उन्मूलन की नई इबारत: 985 आत्मसमर्पण, 1177 गिरफ्तार

रायपुर, 10 फरवरी 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने नक्सल उन्मूलन के...
- Advertisement -

लीजेंड 90 लीग: गप्टिल की आंधी में उड़ा बिग बॉयस का खेमा, 49 गेंदों में जड़ दिए 160 रन

रायपुर (छत्तीसगढ़), 10 फरवरी: "ये गप्टिल की लाइव बल्लेबाजी है, कोई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस...

मतदान के दिन श्रमिकों को सवेतन मिलेगा अवकाश

प्रथम एवं द्वितीय पॉली के श्रमिकों को मतदान के दिन 2-2 घंटे का अवकाश घोषित

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!