रायपुर (छत्तीसगढ़), 12 फरवरी: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चल रही लीजेंड 90 लीग के शुभारंभ में जहां बॉलीवुड सुंदरी उर्वशी रौतेला ने चार चांद लगाए थे, तो वहीं फाइनल में दर्शकों को एंटरटेन करने आ रही हैं बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया।
सोमवार 17 फरवरी को आयोजित होने वाले इस समापन समारोह में ट्रॉफी की फाइनल लड़ाई के साथ ही दर्शक तमन्ना भाटिया के परफॉर्मेंस का भी मजा ले पाएंगे। बताते चलें कि तेलुगु, तमिल के अलावा तमन्ना हिंदी सिनेमा की भी जानी मानी शख्सियत हैं। वह भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक “बाहुबली” श्रंखला का भी एक अहम किरदार थीं। हाल ही में फिल्म “स्त्री 2” में आया उनका गाना “आज की रात” हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है।
6 फरवरी से शुरू हुई लीजेंड 90 लीग फिलहाल अपने मध्य पड़ाव पर और सभी टीमें लगातार ट्रॉफी के लिए जद्दोजहत कर रही हैं। 90 बालों वाली इस फटाफट क्रिकेट लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, दिल्ली रॉयल्स, राजस्थान किंग्स, बिग बॉयज़ उन्नीकारी, गुजरात सैंप आर्मी, पंजाबी शेर और दुबई जायंट्स जैसी 7 टीमें प्रतियोगिता कर रही हैं। यह टूर्नामेंट इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि इसमें शिखर धवन, मार्टिन गप्टिल, लेंडल सिमंस, थिसारा परेरा और रिचर्ड लेवी जैसे कई दिग्गजों को क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर उसी अंदाज में देख पा रहे हैं, जिसके नजारे कभी देखने को मिलते थे। जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ रही है, ट्रॉफी को लेकर टीमों के साथ ही दर्शकों के बीच भी एक अलग तरह की प्रतिस्पर्धा देखी जा सकती है। अब तक लीग के दौरान हाई स्कोरिंग से लेकर लो स्कोरिंग स्कोरिंग थ्रिलर तक कई शानदार मुकाबलों में टीमें एक दूसरे को पटखनी देती नजर आई हैं। बात सबसे बेहतरीन लम्हों की हो तो सबसे ऊपर न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का नाम सबसे पहले आयेगा। हाल ही में उन्होंने बिग बॉयस उन्नीकारी के खिलाफ जिस तरह से 49 गेंदों में 160 रनों की नाबाद पारी खेली, वह हमेशा याद रखी जाएगी।
जिस तरह से इस लीग ने दर्शकों को आकर्षित किया है, निश्चित तौर पर समापन समारोह में तमन्ना भाटिया की उपस्थिति और फाइनल मैच का थ्रिलर इसे और भी रोमांचक बनाने वाला है।
प्रशंसकों से अनुरोध है कि वे अपने टिकट समय से बुक कर लें और इस शानदार इवेंट का हिस्सा बनें। जो दर्शक स्टेडियम नहीं आ सकते, वे समापन समारोह और फाइनल मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड पर लाइव देख सकते हैं।