नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीट
सोनिया-राहुल गांधी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप,
अंबिकापुर। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी के नाम शामिल किए गए हैं। दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए गए हैं।
इस घटनाक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है कि ईडी ने राजनीतिक दबाव में आकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम चार्जशीट में शामिल किया है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि ईडी और सीबीआई इस स्तर तक गिर सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के कदम कांग्रेस पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश हैं, लेकिन “न कांग्रेस कभी दबी है, न कभी दबेगी। सत्य की ही जीत होगी।”
टीएस सिंहदेव ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्हें पूरा विश्वास है कि न्याय अवश्य होगा।
इस मामले को लेकर कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं। अब देखना होगा कि अदालत में यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है।