बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदू छात्रों को मुस्लिम छात्रों के साथ नमाज पढ़ने के लिए बाध्य करने का आरोप सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के चार पदाधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है। हटाए गए पदाधिकारियों में दिलीप झा का नाम प्रमुख है।
इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए विरोध दर्ज कराया। ABVP के विश्वविद्यालय अध्यक्ष आराध्य तिवारी को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक पत्र भेजा गया है, जिसमें घटनाक्रम की जानकारी साझा की गई है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया गया है, जो दो दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ विधिवत कार्यवाही की जाएगी।
बताया जा रहा है कि यह विवाद NSS शिविर के दौरान कोटा के शिवतराई में हुआ, जहाँ कथित रूप से हिंदू छात्रों को मुस्लिम छात्रों के साथ नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित या बाध्य किया गया। इस घटना ने छात्रों, अभिभावकों और विभिन्न संगठनों में रोष पैदा कर दिया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी पक्षों से संयम बरतने और जांच रिपोर्ट का इंतजार करने की अपील की है।