रायपुर।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जापान दौरे से छत्तीसगढ़ में उद्योग और निवेश की नई संभावनाओं के दरवाजे खुल गए हैं। सीएम ने ओसाका की नामी एसएएस सानवा कंपनी को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। कंपनी ने छत्तीसगढ़ में खाद्य प्रसंस्करण इकाई और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सुविधा स्थापित करने पर सहमति जताई है।
इन परियोजनाओं से प्रदेश के किसानों को उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा, साथ ही कृषि आधारित उद्योगों को मजबूती मिलेगी। सरकार का दावा है कि इन उद्योगों से युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ आने वाले समय में नया उद्योग हब बनेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि जापानी निवेश से राज्य की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी और ग्रामीण अंचलों में विकास को गति मिलेगी।
ओसाका एक्सपो के दौरान हुए इस करार को छत्तीसगढ़ के लिए विजन 2047 से जोड़कर देखा जा रहा है।
