रायपुर, 29 अगस्त।
नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ऑपरेशन निश्चय के तहत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क के सरगना रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पाकिस्तान से पंजाब के जरिए हेरोइन (चिट्टा) की खेप मंगाकर छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में सप्लाई करता था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोइन, एक देशी पिस्टल, 82 जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है।
रूपिन्दर सिंह लंबे समय से फरार था और कई मामलों में मुख्य सप्लायर के तौर पर उसकी तलाश की जा रही थी। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पंजाब से हेरोइन लाकर रायपुर, बिलासपुर, धमतरी समेत अन्य जिलों में सप्लाई करता था। पैसों के लेन-देन के लिए वह क्यूआर कोड और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का सहारा लेता था तथा पहचान छिपाने के लिए वर्चुअल नंबर और व्हॉट्सएप कॉलिंग का इस्तेमाल करता था।
कार्रवाई में पुलिस ने रूपिन्दर सिंह के साथ ही नौशाद खान, मोहम्मद खान और अरबाज खान को भी गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी की मां रानो ढिल्लन को थाना आमानाका के प्रकरण में पकड़ा गया है।
अब तक इस नेटवर्क से जुड़े 42 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 2 करोड़ 11 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा कबीरनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।
