Advertisement Carousel

रायपुर में होने वाली पूल पार्टी से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 गिरिफ्तार


आयोजक और क्लब संचालक सहित 7 आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर हो रहा था इवेंट का प्रचार


रायपुर, 14 सितंबर।
राजधानी रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 सितंबर को आयोजित होने वाली पूल पार्टी का भंडाफोड़ कर दिया। इस पार्टी का आयोजन भाठागांव स्थित एस.एस. फार्म हाउस में होना था। पुलिस ने इवेंट आयोजित करने वाले आयोजक, फार्म हाउस उपलब्ध कराने वाले और प्रमोशन करने वाले समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस को 13 सितंबर को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली थी कि “Aparichit Club Present – Raipur’s Biggest Stranger House/Pool Party” के नाम से इवेंट का प्रचार किया जा रहा है। इंस्टाग्राम पेज बनाकर पोस्टर जारी किए गए थे और मोबाइल नंबर जारी कर लोगों को एंट्री दिलाई जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए थाना तेलीबांधा में अपराध दर्ज किया।

तेलीबांधा थाने में अपराध क्रमांक 592/25 धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट एवं धारा 79 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले और संदीप मित्तल, सीएसपी नरेश पटेल, एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा तेलीबांधा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की।

संतोष गुप्ता (68 वर्ष) – फार्म हाउस उपलब्ध कराने वाला।
संतोष जेवानी (30 वर्ष) – आयोजक।
अजय महापात्रा (35 वर्ष) – आयोजक।
अवनीश गंगवानी (31 वर्ष) – इवेंट प्रमोशन।
जेम्स बेक (59 वर्ष) – हायपर क्लब मालिक।
दीपक सिंह (39 वर्ष) – हायपर क्लब प्रमोटर।
देवेंद्र कुमार यादव (37 वर्ष) – हायपर क्लब प्रमोटर।


पुलिस के अनुसार, जिन लोगों ने इस इवेंट में एंट्री कराने के लिए अपने बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर किए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के आयोजनों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और सोशल मीडिया पर होने वाले प्रचार-प्रसार पर भी लगातार साइबर टीम नजर रख रही है।

error: Content is protected !!