Advertisement Carousel

भारतीय किसान संघ का बड़ा आंदोलन, 13 को सीएम हाउस घेराव

रायपुर।
किसानों की लगातार अनदेखी और समस्याओं के समाधान में सरकार की चुप्पी से नाराज़ भारतीय किसान संघ अब सड़क पर उतरने जा रहा है। संघ ने 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास घेराव करने का ऐलान किया है।

यह आंदोलन रायपुर के बुढ़ा तालाब से सुबह 11 बजे प्रारंभ होगा। वहां सभा के बाद किसान रैली के रूप में मुख्यमंत्री निवास की ओर प्रस्थान करेंगे। आंदोलन में भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष रामभरोस बासोतिया भी शामिल होंगे।

किसान संघ ने बताया कि इससे पूर्व भी जिलों और तहसीलों में क्रमबद्ध आंदोलन किया गया था। 18 सितंबर को प्रदेश की लगभग 150 तहसीलों में एक साथ ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर अब प्रदेशव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया गया है।
संघ की प्रमुख मांगों में बिजली बिल हाफ योजना पुनः लागू करना, पिछली सरकार की चौथी किश्त दीपावली पूर्व देना, धान का मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल में ₹186 की वृद्धि जोड़ना, धान खरीदी 1 नवंबर से शुरू करना, दलहन-तिलहन पर अनुदान बढ़ाना, गन्ने का समर्थन मूल्य ₹500 प्रति क्विंटल घोषित करना, सिंचाई रकबा बढ़ाना और जैविक खेती के लिए केंद्र के अनुदान का वितरण सुनिश्चित करना शामिल है।

भारतीय किसान संघ ने कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन चरणबद्ध रूप में जारी रहेगा।

error: Content is protected !!