Advertisement Carousel

राजधानी का आसमान गूंजेगा वायुसेना के शौर्य से – सूर्यकिरण टीम दिखाएगी अद्भुत करतब5 नवंबर को रायपुर में होगा भारतीय वायुसेना का भव्य एरो शो


रायपुर। राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह के तहत राजधानी का आसमान 5 नवंबर को देशभक्ति और रोमांच से सराबोर हो जाएगा। भारतीय वायुसेना की विश्वविख्यात सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम रायपुर के आसमान में अपने अद्भुत हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होने वाला यह एरो शो 30 से 35 मिनट तक चलेगा, जिसमें नौ फाइटर जेट्स एक साथ उड़ान भरते हुए आसमान में तिरंगे की आकृति बनाएंगे।


शो के माध्यम से भारतीय वायुसेना का शौर्य और पराक्रम प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को टीम के अधिकारियों ने जानकारी दी। ग्रुप कैप्टन अजय दसरथी, स्क्वाड्रन लीडर जसदीप सिंह, राहुल सिंह, गौरव पटेल, संजेश सिंह और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने बताया कि 4 नवंबर को शो की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी।


टीम के अधिकारियों ने कहा कि सूर्यकिरण शो का मकसद युवाओं में देशभक्ति और वायुसेना के प्रति प्रेरणा जगाना है। इस तरह के करतबों के लिए 6 से 8 महीने तक का कठिन प्रशिक्षण किया जाता है। टीम में एक महिला पायलट भी शामिल हैं, जो महिला सशक्तिकरण का भी संदेश देंगी।


राज्य स्थापना की रजत जयंती पर राजधानी रायपुर का आसमान जब सूर्यकिरण टीम के नौ विमानों से जगमगाएगा, तो वह दृश्य हर नागरिक के दिल में गर्व और उत्साह भर देगा।

error: Content is protected !!