नई दिल्ली, 10 नवंबर 2025
राजधानी दिल्ली सोमवार शाम जोरदार धमाके से हिल गई। लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में अचानक भयावह विस्फोट हुआ, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। धमाके की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और पूरा इलाका दहशत में आ गया।

घटना का समय और जगह
पुलिस के अनुसार धमाका शाम करीब 6:50 से 7 बजे के बीच हुआ। यह इलाका पुराने दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले हिस्सों में आता है, जहां पर्यटक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहते हैं। विस्फोट के समय पास के ट्रैफिक सिग्नल पर कई गाड़ियाँ खड़ी थीं, जिनमें से कुछ कारें धमाके की चपेट में आ गईं।
धमाके के बाद अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके के तुरंत बाद “तेज आग का गोला” आसमान में उठा और आसपास खड़ी गाड़ियों में आग लग गई।
करीब 7 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने पूरा इलाका घेराबंदी कर सील कर दिया है।
“इतनी तेज आवाज़ पहले कभी नहीं सुनी थी… सड़क पर लोगों के शरीर के हिस्से बिखरे पड़े थे,”
— एक स्थानीय दुकानदार ने कहा।
घायल अस्पताल में भर्ती, मृतकों की पहचान जारी
घायलों को पास के एलएनजेपी और अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
मृतकों की पहचान प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश शुरू कर दी है।
जांच में जुटीं एजेंसियां
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, फॉरेंसिक टीम, और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मौके पर पहुंची हैं।
शुरुआती जांच में संभावना जताई जा रही है कि कार में विस्फोटक पदार्थ (संभवतः IED) रखा गया था, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जांचकर्ता आस-पास लगे CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धमाके से पहले कार को कौन लेकर आया था।
पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट
घटना के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
संवेदनशील इलाकों, मंदिरों, रेलवे स्टेशन, मॉल और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है।
सरकार और प्रशासन की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री ने इस घटना को “बहुत गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण” बताया और घायलों के मुफ्त इलाज का आदेश दिया है।
गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस और एनआईए से तुरंत विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
पृष्ठभूमि और सुरक्षा चिंता
लाल किला राष्ट्रीय सुरक्षा दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील इलाका है, जहां 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय आयोजनों पर विशेष सुरक्षा रहती है।
ऐसे स्थान के पास धमाका होना सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक माना जा रहा है।
सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह आतंकी हमला साबित होता है, तो राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े होंगे।
जांच जारी, अफवाहों से बचें
फिलहाल विस्फोट के कारणों की जांच जारी है। प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों से बचने और संदिग्ध गतिविधि की सूचना 112 पर देने की अपील की है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने आसपास के इलाकों की तलाशी शुरू कर दी है।
लाल किले के पास हुआ यह धमाका सिर्फ दिल्ली नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए सुरक्षा चेतावनी की घंटी है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हादसा है या साजिश — लेकिन इतना तय है कि दिल्ली का दिल फिर एक बार दहशत में है।
