Advertisement Carousel

चंद्रग्रहण के बाद सरकार का बजट अर्थ व्यवस्था पर ग्रहण लगाने जैसा – शैलेश नितिन त्रिवेदी

रायपुर / आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी सरकार का लोकसभा चुनाव के पूर्व अंतिम पूर्ण बजट बोगस निराशाजनक, उम्मीदों को पूरा करने में और चुनौतियां का सामना करने में विफल रहा है।

मोदी सरकार के लोकसभा चुनाव पूर्व अंतिम पूर्ण बजट से किसान, मजदूर, व्यापारी, महिलाओं, छात्र, युवाओं सहित समाज के सभी वर्गो को निराशा हुयी है। बजट में किसानों के लिये जुमलेबाजी और थोथी घोषणाओं के अलावा और कुछ भी नहीं है। कल चंद्रग्रहण के बाद आज मोदी सरकार के बजट को अर्थ व्यवस्था पर लगा ग्रहण निरूपित किया है। नोटबंदी और जीएसटी लागू करने के तुगलकी फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया है। वित्तमंत्री के पास कुछ करने का अवसर ही नहीं था।

error: Content is protected !!