लीबिया / 90 शरणार्थियों को ले जा रही एक नाव कल लीबिया में समुद्र तट के पास पलट गई। नाव में ज्यादातर लोग पाकिस्तान मूल के थे। अंतरराष्ट्रीय आव्रजक संगठन की ओलीविया हेडेन के अनुसार लीबिया के तट पर दस शव मिले है। ये लोग गैरकानूनी तरीके से लीबिया के रास्ते इटली या यूरोप जाना चाहते थे।
90 शरणार्थियों को ले जा रही एक नाव कल लीबिया में समुद्र तट के पास पलट गई। दो लोगों ने तैरकर जान बचा ली और एक व्यक्ति को मछुआरों ने बचा लिया। ये लोग गैरकानूनी तरीके से लीबिया के रास्ते इटली या यूरोप जाना चाहते थे।
हेडन ने बताया कि नाव का संतुलन बिगड़ने की वजह से ये हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि भूमध्य सागर के रास्ते यूरोप में गैरकानूनी तरीके से दाखिल होने की कोशिश करने वाले ज्यादातर लोग लीबिया या पाकिस्तान के होते हैं।
