Advertisement Carousel

सांसद डॉ महतो ने लोकसभा में उठाया मनेन्द्रगढ़ ‘मेडिकल कॉलेज’ का मुद्दा

कोरबा संसदीय क्षेत्र में माइनिंग कॉलेज खोलने की मांग
कोरिया / कोरबा सांसद डॉ.बंशीलाल महतो ने आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कोरबा क्षेत्र में बढ़ते हुए कोयला खदानो के कारण दूषित वातावरण एवं उचित चिकित्सा सेवा के अभाव का मुद्दा उठाया और एस. ई. सी.एल. द्वारा नए खदानों के प्रारम्भ किये जाने पर उचित व्यवस्थापन की मांग की। साथ ही उन्होंने पूर्व में मनेंद्रगढ़ में प्रस्तावित ‘मेडिकल कॉलेज’ को शीघ्र प्रारंभ किये जाने तथा कोरबा क्षेत्र में खदानों की अधिकता को ध्यान में रखते हुए ‘माइनिंग कॉलेज’ स्थापित करने की मांग की।

कोरबा क्षेत्र के सांसद डाॅ.बंशीलाल महतो ने मंगलवार को लोकसभा में शुन्यकाल के दौरान पूर्व में घोषित मनेंद्रगढ मेडिकल कालेज को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होनें इस संसदीय क्षेत्र को काले हीरे की नगरी बताया। उन्होने कहा कि लगातार नये खदान खुलते जा रहे हैं विस्थापन और पुर्नविस्थापन का काम कम है। वहां पर अभी तीन नये खदान खुलने वाले हैं,सरईपाली,करतली और अंबिका लेकिन विस्थापन का काम पहले किया जाये। इसके बाद छत्तीसगढ में 11 खदान और चिन्हित किये गये हेै। लेकिन वहां के लोग दूषित वातावरण से परेशान हैं। अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधा की कमी है। अलग से सारी सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिए। कोयला का क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र में एक माईनिंग कालेज की स्थापना भी होनी चाहिए। सांसद डाॅ महतो ने कहा कि 2011 में तात्कालीन कोयला मंत्री ने पांच मेडिकल कालेज खोलने की बात कही थी जिसमें एक मनेंद्रगढ में खोले जाने की बात भी कही गई थी लेकिन आज तक मेडिकल कालेज नही खुला। मेडिकल कालेज शीघ्र प्रारंभ करने की मांग सांसद डाॅ.बंशीलाल महतो ने की है।

error: Content is protected !!