Advertisement Carousel

जाति प्रमाण पत्र अब अंग्रेजी भाषा में भी जारी होंगे

रायपुर / राज्य शासन द्वारा केन्द्र शासन की सेवाओं, सार्वजनिक उपक्रमों और विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश के लिए अब हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में भी सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र (जाति प्रमाण पत्र) जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से पिछले महीने की 26 तारीख को सभी कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर दिया गया है। जारी परिपत्र में कहा गया है कि अनेक आवेदनकर्ताओं द्वारा केन्द्र शासन की सेवाओं, सार्वजनिक उपक्रमों तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंग्रेजी भाषा में जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की जाती है। इसलिए उनकी मांग के अनुसार अंग्रेजी भाषा में जाति प्रमाण पत्र जारी के निर्देश सभी कलेक्टरों को दिए गए हैं।

error: Content is protected !!