Advertisement Carousel

पीडब्ल्यूडी में दस इंजीनयिरों का तबादला

00 राजेंद्र कुमार चौधरी कोरिया मनेंद्रगढ़ जिले में प्रभारी ईई के पद पर स्थानांतरित
रायपुर / राज्य शासन ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के दस इंजीनियरों का तबादला किया है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार पीडब्ल्यूडी रायपुर के कार्यपालन अभियंता (ईई) प्रभु किंडो का तबादला ईई सेतु संभाग जगदलपुर किया गया है। बीजापुर के ईई रमेश प्रसाद कुम्हारे को जशपुर का ईई बनाया गया है। जगदलपुर सेतु संभाग के ईई एके दीवान अब रायगढ़ के ईई होंगे जबकि रायपुर में पदस्थ ईई सुन्नर लाल मरकाम को दंतेवाड़ा का ईई पदस्थ किया गया है। सहायक अभियंता (एसई) आरके वर्मा जो अब तक दंतेवाड़ा के प्रभारी ईई थे उन्हें प्रमुख अभियंता कार्यालय रायपुर में आरडीडी सेल में ईई का प्रभार दिया गया है। एसई विनोद कुमार चौहान को एसडीओ पंडरिया जिला कवर्धा से स्थानांतरित कर बीजापुर जिले का प्रभारी ईई बनाया गया है। एसई मुरारीलाल शर्मा को एसडीओ राजनांदगांव से स्थानांतरित कर रामानुजगंज जिले का प्रभारी ईई बनाया गया है। एसई राजेंद्र कुमार चौधरी को बालोद के संलग्न अधिकारी के पद से कोरिया मनेंद्रगढ़ जिले में प्रभारी ईई के पद पर स्थानांतरित किया गया है।नित्या कुमारी ठाकुर एसई जो अब तक मुख्य अभियंता कार्यालय बिलासुपर में संलग्न थीं उन्हें एसडीओ पंडरिया के पद पर भेजा गया है। एसई रश्मि वैश्य को संलग्न अधिकारी ईई पेंड्रा के पद से स्थानांतरित कर राजनांदगांव में एसडीओ बनाया गया है।

error: Content is protected !!