कोरिया / स्वतत्रंता दिवस की 70वी वर्षगांठ पर जिला अस्पताल में स्थानीय याराना_ग्रुप के साथियो के द्वारा रक्तदान, बैड शीट व फल वितरण कर मरीजो के संग मनाई स्वतत्रंता दिवस और मरीजों को जल्द स्वास्थ लाभ मिलने की कामना की।
गौरतलब है की 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के इस मौके को और खास बनाने के लिए स्थानीय याराना ग्रुप के लोगो ने जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर को 25 यूनिट रक्त दान किया साथ ही मरीजो को फल वितरण कर अस्पताल प्रबंधन को 100 नग नई बैडशीट सौंपी, इस पुरे कार्यक्रम में बड़ी सख्या में युवाओं ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया।