Advertisement Carousel

याराना_ग्रुप ने रक्तदान, बैड शीट व फल वितरण कर मरीजो के संग मनाई स्वतत्रंता दिवस

कोरिया / स्वतत्रंता दिवस की 70वी वर्षगांठ पर जिला अस्पताल में स्थानीय याराना_ग्रुप के साथियो के द्वारा रक्तदान, बैड शीट व फल वितरण कर मरीजो के संग मनाई स्वतत्रंता दिवस और मरीजों को जल्द स्वास्थ लाभ मिलने की कामना की।

aviary-image-1471261266291गौरतलब है की 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के इस मौके को और खास बनाने के लिए स्थानीय याराना ग्रुप के लोगो ने जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर को 25 यूनिट रक्त दान किया साथ ही मरीजो को फल वितरण कर अस्पताल प्रबंधन को 100 नग नई बैडशीट सौंपी, इस पुरे कार्यक्रम में बड़ी सख्या में युवाओं ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया। aviary-image-1471261290299

error: Content is protected !!